Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    48 साल बाद बांग्लादेश ने सीमा पर लगे पिलर्स से हटाया पाकिस्तान का नाम

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Fri, 13 Sep 2019 08:08 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के विभाजन के बाद बांग्लादेश सीमा पर 8000 से ज्यादा पिलर्स स्थापित किए गए थे। इन पर IND/PAK (भारत-पाकिस्तान) अंकित था।

    48 साल बाद बांग्लादेश ने सीमा पर लगे पिलर्स से हटाया पाकिस्तान का नाम

    ढाका, आइएएनएस। मुक्ति संग्राम के 48 साल बाद बांग्लादेश ने सीमा पर लगे सभी स्तंभों (पिलर्स) से पाकिस्तान का नाम हटा दिया है। 1947 में पूर्वी पाकिस्तान को विभाजित करने वाली सीमा पर इन पिलर्स को स्थापित किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री शेख हसीना की निर्देश पर बॉर्डर गार्ड ऑफ बांग्लादेश (BGB) ने अपने कोष से इस कार्य को पूरा किया है। मालूम हो कि 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद बांग्लादेश पृथक राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया था। BGB ने मीडिया को एक बयान जारी कर बताया कि बांग्लादेश के सभी बॉर्डर पिलर्स पर पाकिस्तान/PAK के स्थान पर बांग्लादेश/BD अंकित कर दिया गया है।

    भारत और पाकिस्तान के विभाजन के बाद सीमा पर 8,000 से ज्यादा पिलर्स स्थापित किए गए थे। इन पर भारत/पाक (भारत-पाकिस्तान) अंकित था। ये पिलर्स सीमावर्ती इलाकों सतखिरा, जेसोर, चुडंगा, कुश्तिया, राजशाही, चपाईनवाबगंज, नौगांव, मेमेनसिंह, जमालपुर, सुनामगंज, सिलहट, ब्राह्मणबरिया, कोमिला और चटगांव इलाकों में स्थापित किए गए थे। 

    इसे भी पढ़ें: इमरान की फिर गीदड़भभकी, कश्मीर को लेकर पाकिस्तान फिर जाएगा यूनाइटेड नेशन

    इसे भी पढ़ें: यमन में UN मिशन की अगुआई करेंगे भारत के अभिजीत, सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

    comedy show banner
    comedy show banner