Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाक पर उमड़ा यूनुस का प्यार; दुनियाभर में बांग्लादेशी मिशनों को आदेश, 'पाकिस्तानियों को दें ज्यादा वीजा'

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 11:48 PM (IST)

    बांग्लादेश ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाया। इसके लिए 02 दिसंबर को नई नीतियों को मंजूरी दी गई। नई नीति के अनुसार बांग्लादेश जाने वाले पाकिस्तानी नागरिकोंको सुरक्षा मंजूरी की शर्त का पालन नहीं करना होगा। ढाका में स्थित विदेश मंत्रालय ने विदेश में बांग्लादेश के मिशनों से यह भी आग्रह किया है कि निर्देशों का तुरंत पालन किया जाए।

    Hero Image
    पाक पर उमड़ा यूनुस का प्यार; दुनियाभर में बांग्लादेशी मिशंस को आदेश (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bangladesh News: बांग्लादेश ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाया है। दरअसल, बांग्लादेश के गृह मंत्रालय के सुरक्षा सेवा विभाग (SSD) ने विगत 02 दिसंबर को एक आधिकारिक पत्र जारी करते हुए नई नीतियों की घोषणा की है। अब बांग्लादेश जाने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को सुरक्षा मंजूरी की शर्त का पालन नहीं करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई नीति से वीजा मिलने में होगी आसानी

    बता दें कि बांग्लादेश में सुरक्षा मंजूरी की यह आवश्यकता साल 2019 में लागू की गई थी। इसके अनुसार पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा लेने से पहले एसएसडी से नो ऑब्जेक्शन क्लियरेंस लेना होता था। इसको राजनीतिक और राजनयिक तनाव के कारण शामिल किया गया था। अब बांग्लादेश द्वारा जारी नई नीति के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को ऐसा नहीं करना होगा। 

    बांग्लादेशी दूतावासों को भेजा गया संदेश

    ढाका स्थित बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय (एमओएफए) ने विदेशों में स्थित सभी बांग्लादेशी दूतावासों को संदेश भेजकर पाकिस्तानी नागरिकों और पाकिस्तानी मूल के लोगों के लिए वीजा की सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया। ये निर्देश सुरक्षा सेवा प्रभाग के पत्र जारी करने के बाद आया है। विदेश में बांग्लादेश के मिशनों से यह भी आग्रह किया है कि निर्देशों का तुरंत पालन किया जाए।

    बांग्लादेश के कदम के मायने

    बांग्लादेश के इस कदम को को किसी बड़े बदलाव के तौर पर ना देखते हुए बल्कि संतुलन के प्रयास से तौर पर देखा जा सकता है। इस समय बांग्लादेश पाकिस्तान के साथ संबंध को सामान्य करने की कोशिश में लगा है। बांग्लादेश का ये कदम आर्थिक और कूटनीतिक सुधार की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: 'इस्कॉन पर नहीं लगेगा प्रतिबंध, नए बांग्लादेश को समझे भारत', विदेश सचिव के ढाका दौरे से पहले यूनुस सरकार का बयान

    भारत से बिगड़ रहे बांग्लादेश के संबंध

    यूनुस सरकार के सत्ता में आने के बाद से बांग्लादेश और भारत के संबंध लगातार खराब होते जा रहा हैं। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के शपथ ग्रहण के बाद से ही बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।

    हाल के दिनों में बांग्लादेश के चटगांव से इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद दोनों देशों के बीच और संबंध खराब हुए हैं। इस घटना के विरोध में त्रिपुरा में बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग के दफ्तर पर हमले हुए हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पिछले दिनों विधानसभा में बोलते हुए केंद्र सरकार से बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना भेजने की मांग की थी।

    यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में विश्व में उठी आवाज, ब्रिटिश सांसद ने कहा- जिम्मेदारी कब समझेगी यूनुस सरकार