Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सायरन की तेज आवाज, आसमान से बरसती मिसाइलें और बंकरों में छिपते लोग... इजरायल-ईरान में घातक हुई लड़ाई का पूरा अपडेट

    शनिवार तड़के इजरायल के दो सबसे बड़े शहर तेल अवीव और यरुशलम में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। इजरायली मीडिया के अनुसार तेल अवीव में एक संदिग्ध मिसाइल गिरी। ईरान की समाचार एजेंसी फार के अनुसार तेहरान ने शुक्रवार रात दो हवाई हमलों के बाद शनिवार को हवाई हमलों की तीसरा फेज शुरू किया।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Sat, 14 Jun 2025 09:18 AM (IST)
    Hero Image
    ईरान और इजरायल ने एक-दूसरे पर किए हमले (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच शनिवार को तनाव उस वक्त और बढ़ गया, जब दोनों ओर से ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए गए। ईरान ने इजरायल पर हमला तब किया, जब इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल ने अपने पुराने दुश्मन ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने के लिए अब तक का सबसे बड़ा हमला किया।

    यह भी पढ़ें: इजरायली हमले के बाद ईरान ने दागी सैकड़ों मिसाइलें, तेल अवीव समेत कई जगह जोरदार धमाके; IDF ने भी किया पलटवार

    आईए जानते हैं दोनों देशों के बीच चल रहे टकराव में अभी तक क्या-क्या हुआ...

    • शनिवार तड़के इजरायल के दो सबसे बड़े शहर तेल अवीव और यरुशलम में हवाई हमले के सायरन बजने लगे।
    • दोनों शहरों को लोगों को सायरन बजते ही सुरक्षित स्थान पर भागना पड़ा।
    • इजरायली सेना ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियां ईरानी मिसाइलों को रोकने के लिए काम कर रही हैं।
    • इजरायली सेना के अनुसार, ईरान की ओर से दर्जनों मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से कुछ को रोक दिया गया।
    • ईरान के इन हमलों में इजरायल में क्या नुकसान हुआ है और हताहतों की संख्या क्या है, इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
    • इजरायली मीडिया के अनुसार, तेल अवीव में एक संदिग्ध मिसाइल गिरी।
    • रॉयटर्स ने बताया कि एक प्रत्यक्षदर्शी ने जेरूसलम में एक जोरदार धमाका सुना।
    • इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरानियों से कहा है कि इजरायली हमलों के बाद अभी और हमले होने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: पहले विश्व नेताओं से कार्रवाई का आग्रह करता रहा इजरायल, अंतत: ईरान से अकेले भिड़े नेतन्याहू

    • ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल पर युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया।
    • अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा- ईरानी राष्ट्र को यह गारंटी देते हैं कि हमारी प्रतिक्रिया आधी-अधूरी नहीं होगी।
    • ईरान की समाचार एजेंसी फार के अनुसार, तेहरान ने शुक्रवार रात दो हवाई हमलों के बाद शनिवार को हवाई हमलों की तीसरा फेज शुरू किया।
    • एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने कहा कि इजरायल में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं होगी और बदला लेना दर्दनाक होगा।
    • इजराइल की एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि शुक्रवार रात तेल अवीव क्षेत्र में 34 लोग घायल हुए, जिनमें से ज़्यादातर को मामूली चोटें आईं।
    • बाद में इजरायली पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: तस्करी के जरिए पहुंचाए हथियार, टॉप कमांडरों और परमाणु ठिकानों पर किया सटीक हमला; इजरायल ने कुछ इस तरह ईरान पर किया अटैक