Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली हमले के बाद ईरान ने दागी सैकड़ों मिसाइलें, तेल अवीव समेत कई जगह जोरदार धमाके; IDF ने भी किया पलटवार

    ईरान ने शुक्रवार रात को इजरायल पर जवाबी हवाई हमले किए जिसमें देश के दो सबसे बड़े शहरों यरुशलम और तेल अवीव में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। एएनआई ने द टाइम्स ऑफ इजरायल के हवाले बताया कि अब तक ईरान ने इजरायल पर दो बार में लगभग 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। अमेरिकी सेना ने इजरायल की ओर बढ़ रही ईरानी मिसाइलों को मार गिराने में मदद की।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:31 AM (IST)
    Hero Image
    ईरान ने तेल अवीव पर दागी 150 से ज्यादा मिसाइलें (फोटो- रॉयटर)

     एएनआई, यरुशलम। ईरान ने शुक्रवार रात को इजरायल पर जवाबी हवाई हमले किए, जिसमें देश के दो सबसे बड़े शहरों यरुशलम और तेल अवीव में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। एएनआई ने द टाइम्स ऑफ इजरायल के हवाले बताया कि अब तक ईरान ने इजरायल पर दो बार में लगभग 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेल अवीव के ऊपर मिसाइलें देखी गईं

    यह हमला इजरायल द्वारा अपने पुराने दुश्मन के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े सैन्य हमले के बाद हुआ। अधिकारियों द्वारा लोगों से शरण लेने का आग्रह किए जाने पर पूरे इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। तेल अवीव के ऊपर मिसाइलें देखी गईं, सेना ने कहा कि ईरान ने दो बार गोलाबारी की।

    टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, चिकित्सकों के अनुसार, नौ प्रभाव स्थलों की रिपोर्ट मिली है, जिसमें लगभग 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकांश की हालत ठीक है।

    ईरान ने 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं

    इजरायल की सेना ने कहा कि ईरान ने 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं और उनमें से अधिकांश को रोक दिया गया या वे कम दूरी पर गिर गईं। दो अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी सेना ने इजरायल की ओर बढ़ रही ईरानी मिसाइलों को मार गिराने में मदद की।

    इजरायल में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं

    इजरायल के चैनल 12 ने कहा कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, आठ मामूली रूप से और 34 लोग छर्रे लगने से मामूली रूप से घायल हुए हैं।

    एक अपार्टमेंट ब्लॉक सहित कई इमारतें क्षतिग्रस्त

    हमले में तेल अवीव के पास रमत गान में एक आवासीय पड़ोस में एक अपार्टमेंट ब्लॉक सहित कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। मध्य तेल अवीव में एक अन्य इमारत पर भी हमला किया गया, जिससे कई मंजिलों को काफी नुकसान पहुंचा।

    खामेनेई का आया बयान

    ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को कहा कि ईरान के सशस्त्र बल इजरायल का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि उन्होंने कहा इजरायली शासन ने बड़ी गलती कर दी है। एक गंभीर त्रुटि की है, और एक लापरवाह कार्य किया है। ईश्वर की कृपा से, इसके परिणाम उस शासन को बर्बाद कर देंगे।

    उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बल तैयार हैं, और देश के अधिकारी और सभी लोग सशस्त्र बलों के पीछे हैं। ईरानी राष्ट्र अपने मूल्यवान शहीदों के खून का बदला जरूर लेगा न ही वह अपने हवाई क्षेत्र के उल्लंघन को अनदेखा करेगा।

    यह भी पढ़ें- ईरान पर फिर कहर बनकर टूटा इजरायल, परमाणु ठिकानों पर दागी 100 मिसाइलें, 20 ईरानी कमांडर सहित अब तक 78 की मौत