Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्करी के जरिए पहुंचाए हथियार, टॉप कमांडरों और परमाणु ठिकानों पर किया सटीक हमला; इजरायल ने कुछ इस तरह ईरान पर किया अटैक

    इजरायल द्वारा किए गए जोरदार हमले के बाद ईरान के सरकारी मीडिया ने कहा कि राजधानी तेहरान पर हुए हवाई हमले में 78 लोग मारे गए हैं। इसके साथ ही करीब 329 लोग घायल भी हुए हैं। ईरान पर किए गए हमले इजरायल के बिल्कुल सटीक हमले थे। इजरायल ने पहले भी सटीक हमले किए हैं और इस बार ईरान पर भी कुछ ऐसा ही किया है।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:25 AM (IST)
    Hero Image
    इजरायल ने ईरान गिराए बम (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल ने ईरान पर शुक्रवार को ताबड़तोड़ हमले किए और जमकर बम बरसाए हैं। ईरान और इजरायल के बीच का टकराव अब दुनिया की नजरों के सामने है। इस बीच इजरायली अधिकारियों ने एक नया खुलासा करके सभी के होश उड़ा दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली अधिकारियों ने खुलासा किया है कि इजरायल ने एअर स्ट्राइक से पहले ही हथियार और ड्रोन ईरान के अंदर पहुंचा दिए थे और समय आते ही उनसे सटीक हमले किए गए।

    समाचार एजेंसी के अनुसार, इजरायली अधिकारियों ने बताया कि ईरान पर हमलों से पहले उन्होंने सीक्रेट तरीके से ड्रोन और हथियार ईरान में पहुंचा दिए थे। ये सारे खुलासे ऐसे समय में हुआ है, जब इजरायल के हमले ने ईरान में जोरदार हलचल मचा दी है।

    हमलों में क्या हुआ?

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इजरायल के हमले में ईरान के कम से कम 20 टॉप कमांडर मारे गए हैं। मरने वालों में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के चीफ और एअरोस्पेस कमांडर अमीर अली हाजीजादेह भी शामिल हैं।

    इजरायल द्वारा किए गए जोरदार हमले के बाद ईरान के सरकारी मीडिया ने कहा कि राजधानी तेहरान पर हुए हवाई हमले में 78 लोग मारे गए हैं। इसके साथ ही करीब 329 लोग घायल भी हुए हैं।

    इजरायल ने 5 फेज में किए हमले

    इजरायली मीडिया ने बताया कि ईरान पर पांच फेज में हमले किए गए हैं...

    • पहला हमला- ईरानी शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाया गया।
    • दूसरा हमला- ईरान के टॉप परमाणु वैज्ञानिकों पर हमला।
    • तीसरा हमला- नतांज परमाणु केंद्र और तेहरान में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियों पर हमला।
    • चौथा हमला- पश्चिमी ईरान में बैलिस्टिक मिसाइल और मिसाइल सिक्योरिटी सिस्टम को निशाना बनाया गया।
    • पांचवां हमला- दोबारा पश्चिमी ईरान में सतह से हवा में मार करने वाली और बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम पर हमला किया गया।

    ईरान को क्या-क्या हुआ नुकसान?

    • इजरायल के हमले में ईरान का मुख्य संवर्धन केंद्र नतांज का परमाणु ठिकाना भी तबाह हुआ।
    • इजरायल के हमले ने ईरानी सेना को लगी बड़ी चोट।
    • ईरान के टॉप अधिकारी और वैज्ञानिक मारे गए।
    • ईरान के कमांडर इन चीफ हुसैन सलामी की मौत।
    • ईरान के सेना प्रमुख जनरल मोहम्मद बाघेरी की मौत।
    • IRGC की इंजीनियरिंग फर्म के चीफ घोलमाली रशीद की मौत।
    • टॉप परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहदी तेहरांची और फरदून अब्बासी की भी मौत।

    इजरायल का सटीक हमला

    बता दें, ईरान पर किए गए हमले इजरायल के बिल्कुल सटीक हमले थे। इजरायल ने पहले भी सटीक हमले किए हैं और इस बार ईरान पर भी कुछ ऐसा ही किया है। इन हमलों के बाद ईरान गुस्से में है और उसकी तरफ से भी इजरायल पर भी ड्रोन हमले किए गए हैं।

    इनपुट- एपी

    इनपुट- रॉयटर्स

    इजरायली हमले के बाद ईरान ने दागी सैकड़ों मिसाइलें, तेल अवीव समेत कई जगह जोरदार धमाके; IDF ने भी किया पलटवार