Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्ट बैंक में इजरायली सैन्य कार्रवाई हुई तेज, नेतन्याहू ने 620 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई रोकी

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 11:30 PM (IST)

    इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है। गाजा में युद्धविराम लागू होने के बाद इजरायल ने 21 जनवरी से वेस्ट बैंक में कार्रवाई शुरू कर दी थी। वेस्ट बैंक में इजरायली सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अभी तक 800 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं। इजरायल ने फलस्तीनी कैदियों की रिहाई को स्थगित कर दिया है।

    Hero Image
    इजरायल ने 620 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई रोकी। (फोटो- रॉयटर्स)

    एपी, यरुशलम। फलस्तीनी बहुल वेस्ट बैंक में इजरायली सेना की कार्रवाई तेज हो गई है। सेना ने जेनिन, जुडिया और समारिया शहरों में सड़कों पर टैंक उतार दिए हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि वहां पर कार्रवाई पूरे वर्ष जारी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, 19 जनवरी को गाजा में युद्धविराम लागू होने के बाद इजरायल ने 21 जनवरी से वेस्ट बैंक में कार्रवाई शुरू कर दी थी।

    फलस्तीनी कैदियों की रिहाई से इनकार

    उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर, 2023 को गाजा पर इजरायल हमले शुरू होने के बाद से अभी तक नजदीकी वेस्ट बैंक में इजरायली सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 800 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं। इस बीच इजरायल ने बंधकों के बदले में 620 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई को स्थगित कर दिया है।

    इजलायली नागरिकों की भावनाएं आहत

    प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि हमास इजरायली बंधकों का जिस तरह से उत्पीड़न कर रहा है और उनकी रिहाई के मौके पर समारोह आयोजित कर रहा है उससे इजरायली नागरिकों की भावनाएं आहत हो रही हैं। यह युद्धविराम समझौते का भी उल्लंघन है।

    युद्धविराम कब तक रहेगा प्रभावी?

    इजरायल ने कहा है कि हमास जब तक बंधकों की रिहाई की अगली प्रक्रिया को मर्यादित तरीके से पूरा करने का आश्वासन नहीं देता तब तक फलस्तीनी कैदियों की रिहाई रुकी रहेगी। जबकि अमेरिका ने गाजा में युद्धविराम दूसरे चरण में भी जारी रहने की उम्मीद जताई है।

    इसके लिए दोनों पक्षों में परोक्ष वार्ता शुरू हो गई है। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि ईरान को किसी भी स्थिति में परमाणु हथियार नहीं बनाने दिया जाएगा। इस बारे में राष्ट्रपति ट्रंप की सोच बिल्कुल स्पष्ट है। ईरान को इस मकसद में कामयाब न होने देने के लिए अमेरिका अधिकतम दबाव का इस्तेमाल करेगा।

    यह भी पढ़ें: VIDEO: रूस के हमले से यूक्रेन में कोहराम, युद्ध की तीसरी वर्षगांठ से पहले दागे 267 ड्रोन

    यह भी पढ़ें: 'तेल अवीव को मिट्टी में मिला देंगे', ईरान ने दी ऑपरेशन चलाने की धमकी; इजरायल ने भी दिया जवाब