Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: रूस के हमले से यूक्रेन में कोहराम, युद्ध की तीसरी वर्षगांठ से पहले दागे 267 ड्रोन

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 07:11 PM (IST)

    रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को तीन साल हो गए हैं। युद्ध की तीसरी वर्षगांठ से पहले रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर हमला बोला है। रूस ने अभी तक का सबसे बड़ा हमला यूक्रेन पर किया। मॉस्को की ओर से कीव पर रिकॉर्ड 267 रूसी ड्रोन दागे गए। इसका वीडियो भी सामने आया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस हमले की निंदा की है।

    Hero Image
    24 फरवरी 2022 से दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू है। (फोटो- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को सोमवार को तीन साल हो जाएंगे। 24 फरवरी 2022 को दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू हुआ था, तब से हमलों का दौर जारी है। इस बीच रूस ने यूक्रेन पर अपना सबसे बड़ा एकल ड्रोन हमला किया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस के हमले के बारे में यूक्रेनी अधिकारियों ने जानकारी दी है। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, खार्किव, पोल्टावा, सुमी, कीव, चेर्निहाइव, मायकोलाइव और ओडेसा सहित यूक्रेन भर में कम से कम 13 क्षेत्रों में ड्रोन को रोका गया। यूक्रेन के वायु सेना कमान के प्रवक्ता यूरी इग्नाट ने कहा कि एक ही समन्वित हमले में रिकॉर्ड 267 रूसी ड्रोन लॉन्च किए गए।

    यूक्रेन ने क्या कहा?

    यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि लगभग 138 ड्रोन को रोका गया जबकि 119 बिना किसी नुकसान के जाम होने के बाद गायब हो गए, उन्होंने कहा कि रूस ने तीन बैलिस्टिक मिसाइलें भी लॉन्च कीं। यूक्रेन के पांच क्षेत्रों में नुकसान की सूचना मिली।

    हालांकि, इग्नाट ने यह नहीं बताया कि शेष 10 ड्रोन का क्या हुआ, लेकिन टेलीग्राम पर एक अलग सशस्त्र बल के बयान में कहा गया कि कीव सहित कई क्षेत्रों को हिट किया गया था। इसके साथ ही यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने रूस द्वारा लॉन्च किए गए कई ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराने वाले यूक्रेनी वायु रक्षा का एक वीडियो साझा किया।

    पूर्व संध्या पर रूस ने दागे ड्रोन

    बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि रूस ने रात भर में 200 से ज्यादा ड्रोन दागे हैं। ये अभी तक का सबसे बड़ा हमला है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस के हवाई आतंक की भी निंदा की और यूक्रेन के सहयोगियों के बीच एकता का आह्वान किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जेलेंस्की ने लिखा कि हर दिन, हमारे लोग हवाई आतंक के खिलाफ खड़े होते हैं।

    यूक्रेन पर जारी है रूस का हमला

    यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि पूर्ण पैमाने पर युद्ध की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 267 हमलावर ड्रोन दागे। बताया गया कि ईरानी ड्रोन द्वारा यूक्रेनी शहरों और गांवों पर हमला करने के बाद से यह सबसे बड़ा हमला है।

    जेलेंस्की ने कहा कि पिछले हफ्ते रूस ने यूक्रेन पर कुल मिलाकर लगभग 1,150 हमलावर ड्रोन, 1,400 से ज़्यादा निर्देशित हवाई बम और विभिन्न प्रकार की 35 मिसाइलें दागी। राष्ट्रपति ने यूक्रेन की हवाई सुरक्षा का संचालन करने वालों को धन्यवाद दिया और देश के विदेशी सहयोगियों से न्यायसंगत और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

    यह भी पढ़ें: भारत से पहले बांग्लादेश में शुरू होगा स्टारलिंक? यूनुस ने एलन मस्क को भेजा निमंत्रण; जानिए क्या की अपील

    यह भी पढ़ें: हमास ने रिहा किए तीन इजरायली बंधक, IDF ने की पुष्टि; अब आगे क्या होगा?