Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास ने रिहा किए तीन इजरायली बंधक, IDF ने की पुष्टि; अब आगे क्या होगा?

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 05:55 PM (IST)

    Israel Hamas ceasefire deal हमास ने इजरायल के तीन बंधकों को शनिवार को रिहा कर दिया। इजरायली सेना ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी। जिन इजरायली बंधकों को आज हमास ने रिहा किया उनमें ओमर वेंकर्ट ओमर शेम टोव और एलिया कोहेन शामिल हैं। हमास द्वारा रिहा किए गए इन बंधकों को इजरायली सेना ने प्राप्त कर लिया है।

    Hero Image
    हमास की कैद से रिहा हुए तीन इजरायली बंधक। (फोटो- रॉयटर्स)

    एपी, तेल अवीव। हमास ने इजरायल के तीन बंधकों को शनिवार को रिहा कर दिया। इस बात की पुष्टि खुद इजरायल की सेना ने की है। इजरायल की सेना ने बताया कि उसके सैनिकों ने हमास द्वारा रिहा किए गए तीन बंधकों को प्राप्त कर लिया है और उन्हें वापस इजरायल में लाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल की सेना ने कहा कि तीनों का प्रारंभिक चिकित्सा मूल्यांकन किया जाएगा। जिन इजरायली बंधकों को आज हमास ने रिहा किया, उनमें ओमर वेंकर्ट, ओमर शेम टोव और एलिया कोहेन शामिल हैं। बताया जाता है कि तीनों बंधकों को नकाबपोश, सशस्त्र हमास लड़ाकों द्वारा नुसेरात के केंद्रीय शहर में सैकड़ों फिलिस्तीनियों के सामने मंच पर लाया गया था।

    पहले भी दो बंधकों को किया गया रिहा

    जानकारी दें कि इससे पहले दिन में दक्षिणी गाजा शहर राफा में दो अन्य बंधकों को रिहा कर दिया गया। उनकी पहचान ताल शोहम (40) और एवेरा मेंगिस्टू (39) के रूप में की गई है। वहीं, छठे बंधक को कुछ समय में रिहा किया जाना है।

    बंधकों को हमास के लड़ाकों ने किया था अगवा

    बता दें कि आज रिहा हुए ओमर वेंकर्ट, ओमर शेम टोव और एलिया कोहेन को हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर, 2023 को अगवा कर लिया था। इसी दिन हमास ने इजरायल पर हवाई हमाल किया, था जिसमें 1200 लोगों की जान गई थी। इस हमले के बाद इजरायल ने गाजा में हमास पर हमला बोला था।

    छठे बंधक की रिहाई बाकी

    बता दें कि 36 वर्षीय हिशाम अल-सईद को गाजा शहर में रिहा किए जाने की उम्मीद थी। अल-सईद और मेंगिस्टू को हमास ने तब से बंधक बना रखा है, जब वह करीब एक दशक पहले गाजा में घुसे थे। जानकारी दें कि ये छह लोग 33 लोगों के समूह में से अंतिम जिंदा बंधक हैं, जिन्हें 19 जनवरी को प्रभावी हुए युद्धविराम समझौते के पहले चरण में मुक्त किया जाना है।

    यह भी पढ़ें: 'तेल अवीव को मिट्टी में मिला देंगे', ईरान ने दी ऑपरेशन चलाने की धमकी; इजरायल ने भी दिया जवाब

    यह भी पढ़ें: 'पुतिन और जेलेंस्की को एक साथ आना ही होगा, हम लाखों हत्याओं को रोकना चाहते हैं', ट्रंप ने क्यों कही ये बात?