'तेल अवीव को मिट्टी में मिला देंगे', ईरान ने दी ऑपरेशन चलाने की धमकी; इजरायल ने भी दिया जवाब
Iran-Israel war ईरान और इजरायल अब एक दूसरे को खुलकर धमकी दे रहे हैं और हमला करने की बात कह रहे हैं। ईरान और इजरायल के टॉप सैन्य और राजनीतिक अधिकारी एक बार फिर युद्ध छेड़ने जैसी धमकियां दे रहे हैं। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के जनरल इब्राहिम जब्बारी ने घोषणा की है कि ईरान ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 के तहत इजरायल को मिट्टी में मिला देगा
एजेंसी, नई दिल्ली। Iran-Israel War ईरान और इजरायल के बीच मिसाइलों की जंग के बाद अब जुबानी जंग छिड़ गई है। दोनों देश अब एक दूसरे को खुलकर धमकी दे रहे हैं और हमला करने की बात कह रहे हैं।
ईरान और इजरायल में जुबानी जंग छिड़ी
ईरान और इजरायल के टॉप सैन्य और राजनीतिक अधिकारी एक बार फिर युद्ध छेड़ने जैसी धमकियां दे रहे हैं। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के जनरल इब्राहिम जब्बारी ने घोषणा की है कि ईरान ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 के तहत इजरायल को मिट्टी में मिला देगा।
ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 इजरायल को नष्ट करेगा
मेजर जनरल जब्बारी ने चेतावनी दी कि "ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 सही समय पर, सटीकता के साथ और इजरायल को नष्ट करने और तेल अवीव और हाइफा को जमींदोज कर देगा।
इजरायली मंत्री बोले- हम तैयार हैं
उधर, इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सा'आर ने जवाब देते हुए कहा,
यदि यहूदी लोगों ने इतिहास से कुछ सीखा है, तो वह यह है यदि आपका दुश्मन कहता है कि उसका लक्ष्य आपको नष्ट करना है तो उस पर विश्वास करें। हम तैयार हैं।
जब्बारी की टिप्पणी उच्च रैंकिंग वाले IRGC अधिकारियों की ओर से एक सप्ताह में तीसरी ऐसी धमकी है। आईआरजीसी के डिप्टी कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अली फदावी और आईआरजीसी के एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल आमिर अली हाजीजादेह ने भी ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 के तहत इजरायल को नष्ट करने की कसम खाते हुए इसी तरह के बयान जारी किए हैं।
क्या था ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3
ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 साल 2024 में अप्रैल और अक्टूबर के बीच इजरायल के खिलाफ ईरान का तीसरा योजनाबद्ध हमला था।
ईरान की तरफ से कथित तौर पर यह बयानबाजी IRGC द्वारा मिसाइल उत्पादन में तेजी के साथ हुई है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान को हाल ही में चीन से रॉकेट ईंधन रसायनों की 1,000 टन की खेप मिली है।
इसके अतिरिक्त, आईआरजीसी ने एक नए भूमिगत "मिसाइल शहर" बनाया है। ये भूमिगत मिसाइल बेस होगा जो इजरायल को नुकसान पहुंचाने का काम कर सकता है।
ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले का सही समय
सीआईए के अनुभवी और अमेरिकी-इजरायल पब्लिक अफेयर्स कमेटी (AIPAC) में रिसर्च के पूर्व प्रमुख कॉलिन विंस्टन ने कहा कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर संयुक्त यूएस-इजरायल हमले के लिए अब सबसे अच्छा समय है।
जेरूसलम पोस्ट ने विंस्टन के हवाले से कहा कि हिजबुल्लाह और हमास अब इजरायल के लिए कोई खतरा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ईरान की प्रतिरोध क्षमता खत्म हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।