गाजा पर फिर हमला करेगा इजरायल, पीएम नेतन्याहू ने दी चेतावनी; स्थायी युद्ध विराम पर क्या बोले?
इजरायल ने एक बार फिर से कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह कभी गाजा पर फिर से हमला कर सकता है। इस बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हमारे सभी बंधक लौटने चाहिए। हमास गाजा पर शासन नहीं करेगा। गाजा को विसैन्यीकृत किया जाए और उसकी लड़ाई की क्षमता खत्म की जाए। उन्होंने कहा कि युद्धविराम की शर्तों को हमास को पालन करना चाहिए।

एएनआई, तेल अवीव। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी सेना किसी भी समय दोबारा हमले शुरू कर सकती है। कार्रवाई के लिए हमारी योजनाएं तैयार हैं। नेतन्याहू ने यह बात थलसेना के अधिकारियों के कार्यक्रम में कही है।
हमास को इजरायल की चेतावनी
नेतन्याहू ने कहा, हमारे सभी बंधक लौटने चाहिए। हमास गाजा पर शासन नहीं करेगा। गाजा को विसैन्यीकृत किया जाए और उसकी लड़ाई की क्षमता खत्म की जाए। इस सबके बाद इजरायल स्थायी युद्धविराम के लिए तैयार होगा।
मंच पर दो बच्चों की फोटो लेकर पहुंते नेतन्याहू
खुशी व्यक्त करने वाले शब्दों के बीच नेतन्याहू जब मंच पर आए तो वह शीरी बिबास और उनके दोनों बच्चों- फिएर व एरियल के फोटो लिए हुए थे। इन तीनों बंधकों के शव हमास ने पिछले हफ्ते इजरायल को दिए हैं।
इजरायल लेगा हमास से बदला
नेतन्याहू ने कहा, हम इन्हें नहीं भूलेंगे। हम इनका बदला लेने के लिए लड़ेंगे, हम उनके विरुद्ध लड़ेंगे। इस बीच इजरायल द्वारा 620 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई रोकने के कदम का अमेरिका ने समर्थन किया है।
अमेरिका ने कहा, युद्धविराम की शर्तों का हमास द्वारा पालन किया जाना चाहिए। बंधकों की रिहाई के लिए समारोह नहीं होना चाहिए, इससे बंधकों और उनके परिवारीजनों की भावनाएं आहत होती हैं।
नेतन्याहू ने रोक दी फलीस्तीनियों की रिहाई
बता दें कि सात अक्टूबर, 2023 को गाजा पर इजरायल हमले शुरू होने के बाद से अभी तक नजदीकी वेस्ट बैंक में इजरायली सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 800 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं। इस बीच इजरायल ने बंधकों के बदले में 620 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई को स्थगित कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।