युद्धविराम के बीच इजरायल सेना के चीफ हर्जी हलेवी ने दिया इस्तीफा, पद छोड़ने की वजह भी बताई
इजरायल और हमास के बीच अब युद्ध विराम हो गया है। इस बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को बड़ा झटका लगा है। इजरायल के सेना प्रमुख हर्जी हलेवी ने मंगलवार को इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि हमले को रोकने में सुरक्षा और खुफिया नाकामियों की वजह से ये फैसला लिया है। वहीं अगले बंधकों को हमास शनिवार को रिहा करेगा।

एपी, यरुशलम। युद्धविराम के बीच इजरायल के सेना प्रमुख हर्जी हलेवी ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सात अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले को रोकने में सुरक्षा और खुफिया नाकामियों की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब 15 महीने की लड़ाई के बाद रविवार से इजरायल और हमास के बीच गाजा में युद्धविराम प्रभावी हुआ है।
इजरायली रक्षा मंत्री को भेजे त्यागपत्र में हलेवी ने कहा कि उनकी कमान में सेना इजरायल की रक्षा करने में नाकाम रही थी। उनका इस्तीफा छह मार्च से प्रभावी होगा। हलेवी ने जनवरी, 2023 में तीन वर्ष के लिए सेना प्रमुख का पदभार संभाला था। वह सात अक्टूबर के हमले को लेकर इस्तीफा देने वाले सबसे वरिष्ठ इजरायली अधिकारी हैं।
15 महीने से चल रहे युद्ध पर विराम
बता दें कि 15 महीने से ज्यादा समय पहले इस हमले को हमास के हजारों लड़ाकों ने अंजाम दिया था। वे जमीन, समुद्र और हवाई मार्ग से दक्षिण इजरायल में दाखिल हुए थे। लगभग 1200 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और करीब 250 लोगों को अगवा कर लिया था। नतीजन इजरायल ने हमास के सफाए के लिए गाजा पट्टी में सैन्य अभियान चलाया, जिसमें 47 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए। अब इजरायल और हमास में युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौता हो गया है, जो रविवार से प्रभावी है।
अन्य बंधकों को शनिवार को रिहा करेगा हमास
इजरायल और हमास के बीच अगले दौर के कैदियों की अदला-बदली शनिवार को होगी। हमास ने सोमवार को कहा कि वह शनिवार को अगले इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। इससे पहले रविवार को हमास ने तीन महिला बंधकों को रिहा किया था। जबकि इजरायल ने 90 फलस्तीनी कैदियों को छोड़ा था। इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते के तहत इनकी रिहाई हो रही है। समझौते के बाद गाजा में 15 महीने से जारी संघर्ष थम गया है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि समझौता के दूसरे दिन राहत सामग्री के साथ 915 ट्रक गाजा में दाखिल हुए।-
इजरायली अभियान में वेस्ट बैंक में छह मरे
इजरायल के सुरक्षा बलों ने मंगलवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चलाया। इजरायली सेना ने बताया कि शहर में आतंक रोधी कार्रवाई शुरू की गई है। जबकि फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह लोगों के मारे जाने और 35 के घायल होने की जानकारी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।