Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्किए के रिजॉर्ट में भयंकर आग, अब तक 66 की मौत; डर के कारण खिड़की से कूदे लोग

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 07:37 PM (IST)

    तुर्किए के रिजॉर्ट में लगी आग की घटना में अब तक 66 लोगों की मौत हो गई है। इसमें से कई लोग ऐसे हैं जो डर के कारण खिड़की से कूद गए। घटना के बाद न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग लगने का कारण क्या था। यह होटल कोरोग्लू पर्वत के शिखर पर स्थित है।

    Hero Image
    कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में लगी है आग (फोटो: रॉयटर्स)

    आईएएनएस, अंकारा। तुर्किए के बोलू प्रांत में स्थित एक रिजॉर्ट में मंगलवार को आग लगने से 66 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 51 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, घटना देर रात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस होटल में आग लगी, उसका नाम कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट बताया जा रहा है। बोलू के गवर्नर अब्दुल अजीज आयदीन ने कहा कि दहशत के कारण कुछ लोग इमारत से कूद गए, जिससे भी काफी मौतें हुई हैं।

    जांच के लिए टीम गठित

    आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय समयानुसार देर रात साढ़े 3 बजे होटल में आ लगी और धीरे-धीरे इसने कोरोग्लू पर्वत के शिखर पर स्थित पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया।

    तुर्किए के होटल में आग

    (फोटो: रॉयटर्स)

    अलर्ट मिलते ही अग्निशमन दल, खोज और बचाव इकाइयों और चिकित्सा टीमों को भेजा गया। होटल से अभी तक 230 से अधिक गेस्ट को रेस्क्यू किया जा चुका है। न्याय मंत्री ने मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

    प्रमुख पर्यटन स्थल है कार्तलकाया

    • कार्तलकाया तुर्की के प्रमुख शीतकालीन पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां स्की सीजन के दौरान हजारों टूरिस्ट आते है। होटल की वेबसाइट पर इसे 1978 से तुर्की स्कीयर के लिए टॉप डेस्टिनेशन में से एक बताया गया है।
    • होटल से करीब 20 किलोमीटर के दायरे में 23 स्लोप विजिटर के लिए उपलब्ध होते हैं। बोलू इस्तांबुल और अंकारा के बीच हाईवे पर स्थित एक शहर है, जो बोलू प्रांत और बोलू जिले का प्रशासनिक केंद्र भी है।
    • कोरोग्लू माउंटेन पर स्थित होटल करीब 60 हजार स्क्वायर मीटर में फैला है, जो बोलू शहर से 38 किलोमीटर और अंकारा व इस्तांबुल से 180 किलोमीटर दूर है।

    यह भी पढ़ें: 'हमारी डोडो घर आ गई...' बेटी से लिपटकर रोने लगी मां, कौन हैं हमास की कैद से आजाद हुईं तीनों लड़कियां?