Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के सभी न्‍यूजपेपर्स के डिजिटल एडिशन हुए ब्‍लैक एंड व्‍हाइट, क्‍या आप जानते हैं इसकी वजह

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Apr 2020 05:01 PM (IST)

    चीन की मीडिया के डिजिटल एडिशन आज ब्‍लैक एंड व्‍हाइट दिखाई दे रहे हैं। इसके पीछे एक बड़ा कारण है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    चीन के सभी न्‍यूजपेपर्स के डिजिटल एडिशन हुए ब्‍लैक एंड व्‍हाइट, क्‍या आप जानते हैं इसकी वजह

    नई दिल्‍ली। चीन के अखबारों के सभी डिजीटल संस्‍करण आज ब्‍लैक एंड व्‍हाइट दिखाई दे रहे हैं। क्‍या आप इसकी वजह जानते हैं। यदि नहीं तो हम इसकी जानकारी आपको दे देते हैं। दरअसल, चीन में आज उन लोगों को श्रद्धांजलि दी गई है जिन्‍होंने कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। इसकी वजह से चीन में सभी सरकारी इमारतों पर लगे झंड़े आधे झुका दिए गए और सड़कों पर ही बेहद कम लोग दिखाई दिए। इतना ही नहीं वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वालों के लिए कुछ देर के लिए शोक भी रखा गया। यही वजह थी कि आज इसमें देश के सभी अखबार और उनके डिजिटल एडिशन अपनी चटक रंगत में दिखाई नहीं दिए। आज इन्‍हें केवल ब्‍लैक एंड व्‍हाइट में ही पेश किया गया था। कोरोना वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने का ये नायाब तरीका भी था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि चीन के वुहान में ही सबसे पहली बार दिसंबर में कोरोना वायरस का मरीज सामने आया था। इसके बाद यहां पर लगातार मरीजों की संख्‍या में इजाफा हुआ। लेकिन अच्‍छी बात ये है कि अब चीन ने इस पर काफी हद तक काबू पा लिया है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि अब चीन में नए मरीजों की तादाद में काफी कमी आई है। चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित 81639 मरीज हैं। यहां पर 3326 लोगों की मौत इसकी वजह से हो चुकी है। इसके अलावा करीब 76755 मरीज ठीक भी हुए हैं। यहां पर फिलहाल इस वायरस से संक्रमित महज 331 मरीज ही ऐसे हैं जिनकी हालत गंभीर है।

    आपको यहां पर ये भी बता दें कि चीन ने ही इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सबसे पहले अपने यहां पर लॉकडाउन किया था। इसको यहां पर कड़ाई से लागू किया गया जिसकी बदौलत चीन में इसके मरीजों की तादाद में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जो एक अच्‍छा संकेत है। हालांकि इस दौरान चीन पर कई तरह के आरोप लगे और अब भी लग रहे हैं। इन आरोपों को लगाने वालों में चीन का व्‍यावसायिक प्रतिद्वंदी अमेरिका सबसे आगे है। जहां न तो अब तक लॉकडाउन ही किया गया है और न ही वहां पर मरने वालों का आंकड़ा चीन से कम है। आपको बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्‍या 277161 तक पहुंच गई है। इसके अलावा यहां पर अब तक 7392 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

    आपको ये भी बता दें कि चीन जो अपने यहां पर इसके मरीजों की संख्‍या कम करने और इससे मौतों के आंकड़े को भी कम करने में सफल हुआ है वो दोबारा से अपनी अर्थव्‍वस्‍था को पटरी पर लाने की तैयारी भी कर चुका है। पिछले ही दिनों उसने कुछ सेटेलाइट्स को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित भी किया है। वहीं अमेरिका अब तक अर्थव्‍यवस्‍था खराब होने के डर से लॉकडाउन का एलान तक नहीं कर सका है। बहरहाल, चीन ने जिस तरह से आज अपने उन लोगों को श्रद्धांजलि दी है जिन्‍हें वो बचाने में कामयाब नहीं हो सका वह अपने आप में तारीफ के काबिल है।

    ये भी पढ़ें:- 

    कोरोना से मौत के मामले में पहले नंबर पर है इटली तो दूसरे पर स्‍पेन, तीसरे पर अमेरिका 

    59 हजार मरीज और 5 हजार से ज्‍यादा मौतें, फिर भी लापरवाह बनें हैं लोग, 3 लाख से ज्‍यादा का जुर्माना

    पश्चिमी देशों के आरोपों पर तिलमिलाया चीन, कहा- कोरोना से जंग में हार को पचा नहीं पा रहे देश

    कोरोना वायरस ने खत्‍म की गुड फ्राइडे और ईस्‍टर की रौनक, कई देशों में बढ़ा लॉकडाउन