Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Police Assault Video: अश्वेत नागरिक की मौत पर बाइडन ने जताया दुख, कई जगह प्रदर्शन; 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 07:45 PM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफ्रीकी मूल के एक नागरिक की मौत मामले में दुख जताया। दरअसल मेम्फिस शहर में शुक्रवार को जारी हुए वीडियो में पुलिस अधिकारियों को 29 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति को मारते-पीटते हुए देखा गया।

    Hero Image
    अश्वेत नागरिक की मौत पर बाइडन ने जताया दुख, कई जगह प्रदर्शन (फोटो: एपी)

    वॉशिंगटन, एएनआई। अमेरिका के मेम्फिस में अफ्रीकी मूल के एक व्यक्ति की पुलिस द्वारा कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या किए जाने का वीडियो सामने आया। जिसको लेकर राष्ट्रपति जो बाइडन ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो उस दर्द एवं पीड़ा की याद दिलाता है जिससे अश्वेत और भूरे अमेरिकियों को प्रत्येक दिन गुजरना पड़ता है। इसी बीच बाइडन ने इस घटना के विरोध में लोगों से हिंसा से बचने का भी आह्वान किया। साथ ही बाइडन ने मारे गए अश्वेत व्यक्ति के माता-पिता से भी बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निष्पक्षता से होगी मामले की जांच

    बाइडन ने कहा कि इस मामले की जांच निष्पक्षता और पारदर्शी तरीके से होगी। वहीं, इस घटना को लेकर उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने दुख जताते हुए कहा कि वह पुलिस कामकाज में जबावदेही और पारदर्शिता लाएंगी। बता दें कि इस घटना को लेकर अमेरिका में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगहों से तो पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत होने की खबरें भी सामने आई हैं। इसी बीच पुलिस ने शुक्रवार की रात टाइम्स स्क्वायर में तीन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।

    रूसी सेना ने ताजा हमलों में इमारतों और होटल को बनाया निशाना, पूर्वी यूक्रेन में तीन की मौत 2 लोग हुए घायल

    5 पुलिसकर्मी हुए निलंबित

    अमेरिका के मेम्फिस शहर में शुक्रवार को जारी हुए वीडियो में पुलिस अधिकारियों को 29 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति को मारते-पीटते हुए देखा गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, निकोल्स टायर को 7 जनवरी को गिरफ्तारी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई, हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के निकोल्स टायर से मारपीट की। उसे डंडों और लातों-घूंसों से पीटा गया। घटना में शामिल पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उन पर गैर-इरादतन हत्या समेत कई आपराधिक आरोप लगाए गए हैं।

    Tribhuvan Airport: नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर शुरू हुईं उड़ानें, इमिग्रेशन सर्वर की दिक्कत नहीं हुई खत्म

    Israel: पूर्वी यूरुशलम में फिर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, हमले में 2 लोग हुए गंभीर रूप से घायल