रूसी सेना ने ताजा हमलों में इमारतों और होटल को बनाया निशाना, पूर्वी यूक्रेन में तीन की मौत 2 लोग हुए घायल
कीव, एजेंसी। Russia Ukraine War Update: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। रूस अब यूक्रेन में रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रहा है। रूस की तरफ से किए गए ताजा हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई है। क्षेत्रीय गवर्नर ने शनिवार को बताया कि पूर्वी यूक्रेन के शहर कोस्तियानतिनिवका (Kostiantynivka) में रूसी सेना के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है और कम से कम दो अन्य घायल हो गए।
इमारतों और होटल को पहुंचा नुकसान
क्षेत्रीय गवर्नर पाव्लो किरिलेंको ने टेलीग्राम मैसेजिंग एप पर लिखा कि रूसी सेना के हमले में चार अपार्टमेंट इमारतों और एक होटल को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने लिखा कि बचावकर्मी और पुलिस अधिकारी रूसी अपराध का सावधानीपूर्वक दस्तावेजीकरण करने के लिए साइट पर थे। इससे पहले किरिलेंको ने कहा था कि पिछले 24 घंटों में रूसी हमलों में चार लोग मारे गए और कम से कम सात घायल हुए हैं।
गंभीर बनी हुई है स्थिति
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) ने कहा था कि मोर्चे पर स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है, विशेष रूप से पूर्वी डोनेट्स्क (Eastern Donetsk) क्षेत्र में जहां रूस अपनी पूर्ण क्षमता के साथ आक्रामक कदम उठा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।