Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tribhuvan Airport: नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर शुरू हुईं उड़ानें, इमिग्रेशन सर्वर की दिक्कत नहीं हुई खत्म

    नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जुड़ी हुई एक खबर सामने आई। जहां पर कई घंटे तक अंतरराष्ट्रीय सेवाएं बाधित रहीं और एयरपोर्ट अधिकारी मौजूदा समस्या का समाधान करने में जुटे रहे। कहा जा रहा है कि इमिग्रेशन सर्वर की दिक्कत अभी खत्म नहीं हुई है।

    By AgencyEdited By: Gaurav TiwariUpdated: Sat, 28 Jan 2023 06:09 PM (IST)
    Hero Image
    Tribhuvan Airport: नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर रोकी गईं उड़ानें,

    काठमांडू, एएनआई। नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए हादसे के बाद अब शनिवार को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तमाम उड़ानों को रोक दिया गया था। हालांकि कई घंटों की मशक्कत के बाद उड़ानों को बहाल कर दिया गया। बता दें कि त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तकनीकी कारणों के चलते उड़ानों को रोका गया था। कहा जा रहा है कि इमिग्रेशन सर्वर में आई समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। ऐसे में मैनुअल तरीके से पासपोर्ट और वीजा चेक किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्म नहीं हुई समस्या

    एयरपोर्ट के इमिग्रेशन सर्वर में आई समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। कई घंटों की मशक्कत के बाद उड़ानों को फिर से बहाल कर दिया गया। टेकनाथ सिताउ ने कहा कि सर्वर की समस्या बनी हुई है, लेकिन पासपोर्ट और वीजा को मैनुअल तरीके से जांचने के बाद उड़ानों को शुरू कर दिया गया है।

    एक घंटे से सेवाएं बाधित

    एयरपोर्ट के अधिकारियों की शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन सर्वर में दिक्कत के बाद सभी उड़ानें रोक दी गई हैं। एयरपोर्ट के मुख्य अधिकारी प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया था कि करीब एक घंटे से हम उड़ानों को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सेवा रुकी हुई है क्योंकि इमिग्रेशन सर्वर काम नहीं कर रहा है। हालांकि, अभी तक यह नहीं स्पष्ट हो पाया है कि अंतरराष्ट्रीय सेवाएं कब तक बहाल होंगी।

    Nepal Plane Crash: पोखरा विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों में प्रमुख नेपाली पत्रकार भी शामिल

    चीन के सहयोग से बना नेपाल का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने किया उद्घाटन