India-America Top News: SCO समिट में पीएम मोदी ने पाक को लताड़ा, अमेरिका में मंदी की आशंका
Top News From India and America भारत और अमेरिका में मंगलवार को कई ऐसी घटनाएं घटीं जो सुर्खियां बनीं। भारत में महाराष्ट्र में एक ओर जहां सियासी ड्रामा जारी है तो वहीं दूसरी ओर समान नागरिक संहिता को लेकर भी राजनीति हो रही है। वहीं अमेरिका की तो 4 जुलाई को अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर देश के कई हिस्सों में परेड का भी आयोजन हुआ।

ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों भारत और अमेरिका के संबंध पिछले कई सालों से बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। पूरी दुनिया की नजर इन पर रहती है। भारत और अमेरिका में मंगलवार को कई ऐसी घटनाएं घटीं, जो सुर्खियां बनीं।
भारत में महाराष्ट्र में एक ओर जहां सियासी ड्रामा जारी है तो वहीं दूसरी ओर समान नागरिक संहिता को लेकर भी राजनीति हो रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की बैठक को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद से लेकर शांति और विकास के मुद्दे पर बात की और चीन और पाकिस्तान दोनों पर निशाना साधा।
वहीं बात करें अमेरिका की तो 4 जुलाई को अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर देश के कई हिस्सों में परेड का भी आयोजन हुआ। बता दें कि 4 जुलाई 1776 को अमेरिका को आजादी मिली थी। दूसरी ओर अमेरिका में एक बार भी मंदी की आशंका प्रबल हो उठी है।
अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्स के लेऑफ ट्रैकर के अनुसार 2023 में अमेरीका में अब तक छंटनी में लगभग 194,000 अमेरिकी कर्मचारियों की नौकरियां जा चुकी हैं। वहीं फिलाडेल्फिया में गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। इससे पहले बाल्टीमोर में 2 जुलाई की सुबह एक पार्टी के बाद सामूहिक गोलीबारी हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।
आइए, जानते हैं भारत और अमेरिका की टॉप खबरें।
भारत की टॉप खबरें
''मोदी जैसा कोई दूसरा नेता नहीं'', अजित पवार ने बताया- क्यों हुए महाराष्ट्र सरकार में शामिल
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दक्षिण मुंबई में अपने राकांपा गुट के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा देश पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। पवार ने कहा हम उनका समर्थन करने के लिए सरकार में शामिल हुए हैं। मोदी जैसा कोई नेता नहीं है। उनका कोई विकल्प नहीं है।
UCC पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान, बोले- समान नागरिक संहिता लागू करने का समय आ गया है
देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर तरह-तरह की बहस छिड़ी हुई है। संसद के मानसून सत्र में बीजेपी यूसीसी बिल को पेश कर सकती है। आम आदमी पार्टी के अलावा कुछ दलों ने इसका समर्थन किया है। इसी बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यूसीसी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यूसीसी को लागू करने का अब सही समय आ गया है।
SCO में बगैर नाम लिए PM मोदी ने शहबाज शरीफ को लिया आड़े हाथ, बोले- पनाह देने वाले देशों की आलोचना करे एससीओ
पीएम मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की वर्चुअली मेजबानी की। मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को खूब सुनाया। मोदी ने कहा कि निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई आवश्यक है। आतंकियों को पनाह देने वाले देशों की आलोचना होनी चाहिए। इस दौरान पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ भी मौजूद थे। उन्होंने ये भी कहा कि भारत ने एससीओ में सहयोग के लिए पांच नए स्तंभ बनाए हैं।
अमेरिका की टॉप खबरें
US Shooting: अमेरिका में फिर गोलीबारी, फिलाडेल्फिया में आठ लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग; चार की मौत
फिलाडेल्फिया में गोलीबारी (Shooting) की घटना हुई है। 3 जुलाई की रात को हुई इस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं अन्य लोग घायल हुए है। स्थानीय समाचार के अनुसार पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले बाल्टीमोर में 2 जुलाई की सुबह एक पार्टी के बाद सामूहिक गोलीबारी (Mass Shooting) हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
Global Recession: आर्थिक मंदी के छाए बादल, अमेरिका में 194,000 लोगों की गई नौकरी
अभी 2023 का सिर्फ 6 महीना ही पूरा हुआ है और अकेले सिर्फ अमेरिका में अभी तक 194000 अमेरिकी कर्मचारियों से अधिक लोगों की नौकरियां गईं हैं। यह डेटा अमेरिका के ही फोर्ब्स लेऑफ ट्रैकर ने जारी की है। फोर्ब्स लेऑफ ट्रैकर की इस खबर से नियोक्ताओं को ग्लोबल मंदी का डर सता रहा है। जानिए अब तक कितने कंपनियों ने कितने कर्मचारियों की कि छंटनी।
San Francisco: खालिस्तानी समर्थकों की कायराना हरकत, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में लगाई आग
खालिस्तानी समर्थकों के एक समूह ने दो जुलाई को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी। हालांकि सैन फ्रांसिस्को अग्निशमन विभाग ने आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई बड़ी क्षति या कर्मचारियों को नुकसान नहीं पहुंचा है। स्थानीय राज्य और संघीय अधिकारियों को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है।
USA Independence Day 2023: हर साल 4 जुलाई को मनाया जाता है अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस, ऐसे जश्न मनाते हैं लोग
4 जुलाई 1776 को संयुक्त राज्य अमेरिका को ग्रेट ब्रिटेन से आजादी मिली थी। इस दिन की याद में हर साल 4 जुलाई को अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके को यहां बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार यह स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को पड़ रहा है। इस मौके को अमेरिका के लोग अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।