Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Shooting: अमेरिका में फिर गोलीबारी, फिलाडेल्फिया में आठ लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग; चार की मौत

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 08:03 AM (IST)

    USA Shooting फिलाडेल्फिया में गोलीबारी (Shooting) की घटना हुई है। 3 जुलाई की रात को हुई इस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं अन्य लोग घायल हुए है। स्थानीय समाचार के अनुसार पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले बाल्टीमोर में 2 जुलाई की सुबह एक पार्टी के बाद सामूहिक गोलीबारी (Mass Shooting) हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

    Hero Image
    US Shooting: अमेरिका में फिर गोलीबारी, फिलाडेल्फिया में आठ लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग; चार की मौत

    फिलाडेल्फिया, एजेंसी। USA Shooting: अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले फिलाडेल्फिया में गोलीबारी की घटना हुई है। सोमवार देर रात को हुई इस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अन्य लोग घायल हुए है। स्थानीय समाचार के अनुसार पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदिग्ध गिरफ्तार

    पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि संदिग्ध को पकड़ा गया है और उसने बैलिस्टिक बनियान पहना हुआ था। घटनास्थल से एक राइफल और हैंडगन बरामद किया गया है। इन्क्वायरर और एबीसी न्यूज सहयोगी ने बताया कि 2 किशोर भी इस गोलीबारी का शिकार हुए है। 

    पुलिस प्रवक्ता जैस्मीन रीली ने बताया कि छह पीड़ितों को पेन प्रेस्बिटेरियन मेडिकल सेंटर ले जाया गया और दो का इलाज फिलाडेल्फिया के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में कराया जा रहा है।

    एक दिन पहले बाल्टीमोर में हुई थी गोलीबारी

    बाल्टीमोर में 2 जुलाई की सुबह एक पार्टी के बाद सामूहिक गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। घायलों में 14 बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मरने वालों में 18 साल की एक महिला और 20 साल का एक पुरुष शामिल है।