Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जोहरान ममदानी ने बंगाली खाने का उठाया लुत्फ, मेयर बनने पर किया था पंजाबी धुन पर डांस

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 04:41 PM (IST)

    न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद बंगाली व्यंजनों का आनंद लिया। समारोह में पंजाबी गाने पर थिरकने के बाद, उन्होंने मेय ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूयॉर्क शहर के नए मेयर जोहरान ममदानी का ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस समारोह के दौरान ममदानी पंजाबी गाने पर थिरकते नजर आए। अब ममदानी ने अपने मेयर बनने के दूसरे दिन बंगाली व्यंजनों का लुत्फ उठाया है। ममदानी ने बंगाली भोजन की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की है।

    जोहरान ममदानी ने खाया बंगाली भोजन

    जोहरान ममदानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'दूसरे दिन का सबसे अच्छा अंत, बोइशाखी से चिकन रोस्ट और आलू भर्ता।' ममदानी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

    ममदानी ने संभाला कामकाज

    ममदानी ने दूसरे दिन सार्वजनिक भागीदारी और शहर प्रशासन पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने जन भागीदारी कार्यालय की स्थापना के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य न्यूयॉर्क के लोगों को सरकारी निर्णयों में भाग लेने में मदद करना और ऐतिहासिक रूप से हाशिए पर रहे समुदायों की आवाज को बुलंद करना है।

    तस्चा वैन ऑकेन, ममदानी की पूर्व कैंपेन फील्ड डायरेक्टर, उनके इस कार्यालय का नेतृत्व करेंगी और जनसंपर्क प्रयासों को सुव्यवस्थित करने के लिए कई शहरों एजेंसियों को एक साथ लाने का कम करेंगी।

    जोहरान ममदानी ने सर्व की हॉट चॉकलेट

    जोहरान ममदानी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने शपथ ग्रहण के बाद ममदानी न्यूयॉर्क सिटी हॉल से वापस नहीं गए, बल्कि वहां रुककर ममदानी ने खुद लोगों को हॉट चॉकलेट सर्व की।