नशे की हालत में मां ने अपने बच्चे को बेचा, नशा उतरते ही खुद पहुंची थाने, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
प्रेमी के साथ मादक पदार्थों का सेवन करने के बाद नशे की हालत में एक मां ने अपने बच्चे को बेच दिया। जब नशा उतरा तो बेटे को वापस पाने के लिए वह खुद ही थाने दौड़ गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। प्रेमी के साथ मादक पदार्थों का सेवन करने के बाद नशे की हालत में एक मां ने अपने बच्चे को बेच दिया, हालांकि बाद में जब नशा उतरा तो बेटे को वापस पाने के लिए वह खुद ही थाने दौड़ गई। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बच्चे का उद्धार करते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना हुगली के डानकुनी इलाके की है।
प्रेमी ने रची थी बेटे को बेचने का साजिश
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सात साल पहले उत्तर 24 परगना जिले के न्यू बैरकपुर के रहने वाले बाबू मंडल के साथ पूजा की शादी हुई थी। उनका चार साल का एक बेटा है। पांच महीने पहले पूजा अपने पति का घर छोड़कर प्रेमी सुजीत खान के साथ चली गई थी। दोनों डानकुनी में एक घर किराए पर लेकर रह रहे थे। सुजीत ने पूजा के बेटे को बेचने का साजिश रची थी।
नशा उतरने पर पहुंची थाने
पूजा ने बताया कि सुजीत ने उसे नशे की लत लगाई। एक दिन नशे की हालत में उसने कागज पर उसके अंगूठे का निशान लगाया था। उसी के आधार पर उसके बेटे को 40,000 रुपये में बेच दिया। जब नशा उतरा तो वह तुरंत थाने पहुंची। जिन दो लोगों को उनका बेटा बेचा गया था, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। सुजीत खान हालांकि फरार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।