Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे की हालत में मां ने अपने बच्चे को बेचा, नशा उतरते ही खुद पहुंची थाने, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 12:11 AM (IST)

    प्रेमी के साथ मादक पदार्थों का सेवन करने के बाद नशे की हालत में एक मां ने अपने बच्चे को बेच दिया। जब नशा उतरा तो बेटे को वापस पाने के लिए वह खुद ही थाने दौड़ गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    नशे की हालत में मां ने अपने बच्चे को बेचा, दो गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। प्रेमी के साथ मादक पदार्थों का सेवन करने के बाद नशे की हालत में एक मां ने अपने बच्चे को बेच दिया, हालांकि बाद में जब नशा उतरा तो बेटे को वापस पाने के लिए वह खुद ही थाने दौड़ गई। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बच्चे का उद्धार करते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना हुगली के डानकुनी इलाके की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी ने रची थी बेटे को बेचने का साजिश

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि सात साल पहले उत्तर 24 परगना जिले के न्यू बैरकपुर के रहने वाले बाबू मंडल के साथ पूजा की शादी हुई थी। उनका चार साल का एक बेटा है। पांच महीने पहले पूजा अपने पति का घर छोड़कर प्रेमी सुजीत खान के साथ चली गई थी। दोनों डानकुनी में एक घर किराए पर लेकर रह रहे थे। सुजीत ने पूजा के बेटे को बेचने का साजिश रची थी।

    नशा उतरने पर पहुंची थाने

    पूजा ने बताया कि सुजीत ने उसे नशे की लत लगाई। एक दिन नशे की हालत में उसने कागज पर उसके अंगूठे का निशान लगाया था। उसी के आधार पर उसके बेटे को 40,000 रुपये में बेच दिया। जब नशा उतरा तो वह तुरंत थाने पहुंची। जिन दो लोगों को उनका बेटा बेचा गया था, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। सुजीत खान हालांकि फरार है।

    यह भी पढ़ें- बेटी के साथ उसकी मां से भी था संबंध, परिवार के सदस्यों को पता चला तो कर दी बेरहमी से हत्या, छह गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- अलग-अलग रंगों की LED लाइट से सजेगा हावड़ा ब्रिज, स्क्रीन पर दिखेंगी रंग बिरंगी तस्वीरें