Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crime News: बेटी के साथ उसकी मां से भी था संबंध, परिवार के सदस्यों को पता चला तो कर दी बेरहमी से हत्या, छह गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Kumar Tiwari
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 04:32 PM (IST)

    Crime News जांच के दौरान पुलिस को सबूत मिले है कि अयान का लड़की ही नहीं उसकी मां के साथ भी अवैध संबंध थे जिसके चलते झगड़े होने शुरू हो गए थे। इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

    Hero Image
    विजयादशमी की रात को प्रेमिका के भाई ने दिया हत्या को अंजाम, शव को पिकअप वैन में ले जाकर फेंका।

    कोलकाता, जागरण संवाददाता। Crime News: महानगर से सटे दक्षिण 24 परगना जिले के मगराहाट में एक लड़की और उसकी मां के साथ अवैध संबंध के कारण 21 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई, जिसका शव शुक्रवार की रात को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शनिवार यह जानकारी देते हुए कहा कि मृतक अयान मंडल की प्रेमिका, उसकी मां, पिता, भाई और उनके दो सहयोगियों समेत कुल छह लोगों को हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के दौरान, पुलिस को सबूत मिले है कि अयान का लड़की ही नहीं उसकी मां के साथ भी अवैध संबंध थे, जिसके चलते झगड़े होने शुरू हो गए थे। इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव को मगराहाट में एक सुनसान जगह पर फेंक दिया गया था।

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि पेशे से कैब चालक मंडल ने बुधवार शाम विजयादशमी के मौके पर अपनी प्रेमिका से संपर्क करने की कोशिश की। जब उसने बार-बार काल काटा तो मंडल नशे की हालत में उसके घर पहुंच गया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि वहां उसने उसकी मां के साथ झगड़ा किया और उसके साथ मारपीट भी की।

    जल्द ही उसकी प्रेमिका अपने भाई और पिता के साथ वहां पहुंच गई और लड़ाई बढ़ गया। उसकी युवती के भाई ने मंडल के सिर पर भारी चीज से हमला कर दियास जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    इसके बाद चारों ने किसी तरह शव को सुनसान जगह पर फेंकने की योजना बनाई। युवती के भाई ने अपने दो करीबी सहयोगियों से संपर्क किया, एक पिकअप वैन किराए पर ली, शव को लपेटा और मगराहाट में एक सुनसान जगह पर ले जाकर फेंक दिया। बुधवार की देर रात तक सारी प्रक्रिया पूरी कर ली। गुरुवार की सुबह मंडल के परिवार ने हरिदेवपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार की रात शव बरामद कर लिया।