Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता गैंगरेप मामले पर बयान देकर फंसे विधायक मदन मित्रा, TMC ने थमाया नोटिस; कल्याण बनर्जी के भी बदले सुर

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 08:11 PM (IST)

    कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर टीएमसी नेताओं की विवादित टिप्पणियों ने पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है। कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा के बयानों की तृणमूल कांग्रेस ने निंदा की है और मदन मित्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

    Hero Image
    कोलकाता गैंगरेप मामले पर बयान देकर फंसे विधायक मदन मित्रा। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता के साउथ कलकत्ता ला कालेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर तृणमूल कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं की विवादित टिप्पणियों ने पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी की विवादास्पद टिप्पणी के एक दिन बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक मदन मित्रा ने कहा कि अगर छात्रा अपने साथ कुछ दोस्तों को ले जाती या वहां जाने से पहले लोगों को सूचित करती तो यह घटना नहीं होती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनर्जी ने कहा था कि अगर एक दोस्त अपने दोस्त के साथ दुष्कर्म करता है, तो आप सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं? तृणमूल ने दोनों नेताओं की टिप्पणियों से किनारा करते हुए कहा कि उनका बयान निजी है। इसके साथ ही टीएमसी ने पार्टी अनुशासन तोड़ने को लेकर मदन मित्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

    टीएमसी ने विधायक मदन मित्रा को थमाया नोटिस

    टीएमसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर पार्टी की जीरो टालरेंस नीति है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस पर कल्याण ने सवाल उठाया कि घटना के पहले जीरो टालरेंस या घटना के बाद जीरो टालरेंस? क्या पार्टी उन नेताओं का परोक्ष रूप से समर्थन कर रही है जो अपराधियों का बचाव कर रहे हैं।

    कल्याण बनर्जी ने भी बदले अपने सुर

    कल्याण कहा कि मैं तृणमूल कांग्रेस की पोस्ट से पूरी तरह असहमत हूं। हालांकि बाद में बनर्जी ने सुर बदलते हुए कहा कि आरोपित को फांसी पर लटका देना चाहिए। नहीं तो लैंप पोस्ट से लटका कर गोली मार देनी चाहिए। इधर, टीएमसी नेताओं के बयानों के बाद भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि यह सरासर पीड़िता को ही दोषी ठहराना है। यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय हैं।

    कल्याण व महुआ में जुबानी जंग तेज

    दूसरी तरफ कल्याण व मदन की टिप्पणियों पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दोनों नेताओं का नाम नहीं लेते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति नफरत किसी एक पार्टी तक सीमित नहीं है, फर्क बस इतना है कि टीएमसी ऐसी घिनौनी टिप्पणियों की निंदा करती है, चाहे वह कोई भी करे। इस पर कल्याण ने कहा कि मैं सभी महिलाओं का सम्मान करता हूं। मुझे सिर्फ एक महिला से नफरत है। वह महुआ मोइत्रा है।

    यह भी पढ़ें: 'हनीमून मनाकर मुझसे लड़ने आ गईं...', कोलकाता गैंगरेप केस पर आपस में भिड़े TMC सांसद कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा

    यह भी पढ़ें: Kolkata Gangrape Case: लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में बंगाल पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप