'हनीमून मनाकर मुझसे लड़ने आ गईं...', कोलकाता गैंगरेप केस पर आपस में भिड़े TMC सांसद कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा
TMC MPs Rift on Kolkata Gangrape कोलकाता गैंगरेप मामले पर टीएमसी के दो सांसद कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा आपस में भिड़ गए हैं। कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा की पिनाकी मिश्रा से हुई शादी पर तंज कसते हुए कहा कि महिलाओं के लिए बोलने वाली महुआ ने खुद 40 साल की शादी तोड़ी है। महुआ ने कल्याण बनर्जी के बयान की निंदा की थी।
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के साउथ कोलकाता गैंगरेप केस की वजह से ममता बनर्जी की तृणमूल पार्टी (TMC) आने लगी है। गैंगरेप केस पर दिए बयान की वजह से TMC के दो सांसद आपस में ही भिड़ गए हैं। कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा की यह लड़ाई अब निजी वाद-विवाद तक पहुंच गई है।
कल्याण बनर्जी ने गैंगरेप को लेकर TMC के खिलाफ बयान दिया, तो TMC ने इसे कल्याण बनर्जी का निजी विचार बोलकर पल्ला झाड़ लिया। महुआ ने भी कल्याण बनर्जी के बयान की निंदा की, जिसे लेकर अब कल्याण बनर्जी ने मुहआ पर ही पलटवार कर दिया है।
यह भी पढ़ें- 'लड़की वहां क्यों गई?' कोलकाता गैंगरेप केस में TMC विधायक के बयान पर 'बवाल', अब देनी पड़ी सफाई
कल्याण बनर्जी ने मुहआ पर दिया बयान
कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा की पिनाकी मिश्रा से हुई हालिया शादी पर तंज कसते हुए कहा कि महिलाओं के लिए बोलने वाली महुआ ने खुद 40 साल की शादी तोड़ी है। वो हनीमून मनाकर अब लड़ने आ गई हैं।
कल्याण बनर्जी ने कहा-
महुआ हनीमून से लौटकर सीधा मुझसे लड़ने चली आईं। वो मुझे महिलाओं का विरोधी कह रही हैं। मगर सच यह है कि महुआ ने 40 साल पुरानी शादी तोड़ दी। उन्होंने 65 साल के व्यक्ति से शादी कर ली। क्या इससे उस महिला को ठेस नहीं पहुंची होगी, जिसका उन्होंने घर तोड़ा है?
कोलकाता गैंगरेप पर उठाए थे सवाल
बता दें कि कोलकाता गैंगरेप पर टिप्पणी करते हुए कल्याण बनर्जी ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए थे। कल्याण बनर्जी का कहना था कि TMC के कुछ नेता इस तरह के अपराधियों को बचाने में मदद करते हैं। खासकर 2011 से बाद से सत्ता में आए नेताओं का नाम भी ऐसे अपराधों में सामने आता है।
I completely disagree with the post made by @AITCofficial on X. Are they indirectly supporting the leaders who are shielding these criminals? Mere academic statements won't bring any real change unless immediate action is taken against those leaders directly responsible. What's…
— Kalyan Banerjee (@KBanerjee_AITC) June 28, 2025
मुहआ ने दिया पार्टी का साथ
कल्याण बनर्जी के अलावा TMC सांसद मदन मिश्रा ने भी गैंगरेप पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि अगर पीड़िता किसी को बिना बताए अकेले कॉलेज न गई होती तो फिर यह सबकुछ न होता। TMC ने कल्याण बनर्जी और मदन मिश्रा के बयान से खुद को अलग कर लिया था, जिस पर कमेंट करते हुए महुआ ने भी इन बयानों को घृणित करार देते हुए पार्टी का समर्थन किया था।
Misogyny in India cuts across party lines. What differentiates @AITCofficial is that we condemn these disgusting comments no matter who makes them. https://t.co/2AQ59fQK4w
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) June 28, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।