Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIM कोलकाता के निदेशक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप, लिखित शिकायत के बाद पद से हटाए गए सरकार

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 17 Jan 2024 09:16 PM (IST)

    भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता ने प्रभारी निदेशक सहदेव सरकार को उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद पद से हटा दिया। सहदेव सरकार के खिलाफ संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति को एक महिला स्टाफ की तरफ से शिकायत मिली थी। जिसके बाद सहदेव सरकार को प्रभारी निदेशक पद से हटा दिया गया। जिसके बाद सीनियर फैकल्टी मेंबर सैबल चट्टोपाध्याय ने तत्काल प्रभाव से नए डीआईसी का पद संभाला।

    Hero Image
    IIM कोलकाता के निदेशक को पद से हटाया गया (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, कोलकाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (IIM-C) ने प्रभारी निदेशक (DIC) सहदेव सरकार को उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद पद से हटा दिया। दरअसल, एक महिला स्टाफ ने बकायदा सहदेव सरकार के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सहदेव सरकार को पद से हटा दिया गया और तत्काल प्रभाव से सैबल चट्टोपाध्याय ने डीआईसी के रूप में कार्यभार संभाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    सहदेव सरकार के खिलाफ संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति को एक महिला स्टाफ की तरफ से शिकायत मिली थी। जिसके बाद सहदेव सरकार को प्रभारी निदेशक पद से हटा दिया गया। जिसके बाद सीनियर फैकल्टी मेंबर सैबल चट्टोपाध्याय ने तत्काल प्रभाव से नए डीआईसी का पद संभाला।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस और TMC के बीच बढ़ी खटास! राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से दूर रहेगी ममता की पार्टी

    संस्थान की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, सैबल चट्टोपाध्याय ने अपने पूर्ववर्ती सहदेव सरकार की जगह ली, जिनके खिलाफ संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति को एक महिला स्टाफ सदस्य से शिकायत मिली है।

    बता दें कि संस्थान ने सहदेव सरकार के खिलाफ कार्यस्थल पर महिला संग यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के प्रावधान के अनुसार हटा दिया। सहदेव सरकार को न केवल डीआईसी के अध्यक्ष पद से बल्कि सभी प्रकार की सेवाओं से मुक्त कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें: बंगाल के नए सरकारी कैलेंडर पर बवाल, सुवेंदु का दावा- शब-ए-बारात पर छुट्टी; रामनवमी पर क्यों नहीं

    बयान के मुताबिक, इस मामले को लेकर जांच की मांग की गई। साथ ही एक औपचारिक सूचना आईआईएम-सी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को भी भेजी गई है। साथ ही यह भी कहा गया कि सहदेव सरकार को डीआईसी के प्रभारी निदेशक पद से हटाने का निर्णय आंतरिक शिकायत समिति की सिफारिश को स्वीकार करने के बाद एक बैठक में लिया गया था। यह बैठक छह जनवरी को हुई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner