नई दिल्ली, जेएनएन। शादियों के सीजन में आज कल लोग बढ़-चढ़ के डांस परफॉर्मेंस में हिस्सा लेते हैं। शादी की तमाम रस्मों में अब परिवारजनों का डांस करना नया चलन बन गया है। आए दिन आपको सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े तमाम वीडियोज देखने को मिलते होंगे। वहीं कुछ लोग तो शादियों में दिल खोलकर डांस करते हुए नजर आते हैं।
जब बुजुर्गों के थिरके कदम
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो बुजुर्ग शादी में बॉलीवुड गाने पर जबरदस्त तरीके से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जिनके स्टेप्स और कॉडिनेशन इतनी धासु है कि नजरें हटा पाना मुश्किल है। क्लिप में, दो बुजुर्गों को एक शादी समारोह में अमिताभ बच्चन और गोविंदा पर फिल्माए गए पॉप्युलर सॉन्ग 'बड़े मियां छोटे मियां' पर अपने कदम थिरकाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक जैसे काले सूट पहने हैं और मैचिंग शेड्स भी पहन रखे हैं। उनके एक से बढ़कर एक किलर मूव्स ने सभी लोगों से हूट और चीयर्स बटोर रहे हैं।
बुजुर्गों का वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'संगीत विथ सल्वी' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो पर 1.2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वह 98 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही 40 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रीशेयर किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भर कर कमेंट भी कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह! मजा आ गई' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस डांस को देखकर लग गया कि हां सच में उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं, जीवन जीने के लिए', वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'वाह-वाह ! क्या डांस किया है।'
यह भी पढ़ें- Viral Video: खाने में झींगा मछली देख बिल्ली ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी