Viral Video: फिटनेस फ्रिक बेटे के लिए मां ने तल दिए पकौड़े, कही ऐसी बात जिसे सुनकर खाने के लिए मजबूर हुआ बेटा
सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि बेटे लगातार इस बात को कह रहा है कि वो जिम जाने लगा है फिर भी उसकी मां तले हुए खाने बना रही हैं।
पीयूष कुमार, नई दिल्ली। मां के द्वारा बनाए गए खाने को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बता पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। मां अपने बच्चों से बातचीत कौशल के जरिए हर वो काम करवा सकती हैं, जो वो करवाना चाहती हैं। इसी बात की गवाही देती है एक वीडियो जो सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर खूब वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां ने अपने जिम फ्रिक बेटे को पकौड़े खिलाने में कामयाब रही।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटा लगातार इस बात को कह रहा है कि वो जिम जाने लगा है, फिर भी उसकी मां तले हुए पकौड़े बना रही हैं। गौरतलब है कि इस वीडियो को कई यूजर्स ने खुद की जिंदगी से जोड़ते हुए इसे प्रासंगिक बताया है। इस वीडियो को यूजर नीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
View this post on Instagram
बेटे और मां के बीच हुई शानदार बातचीत
वीडियो में बेटे अपने मां से कह रहा है, 'यार, मम्मी, मैंने अभी आपको बोला है, मैं एक्सरसाइज करने लगा हूं। आप फिर भी आप अच्छा अच्छा खाना बनने लग गए।' इस पर मां जवाब देती है कि वह हमेशा अच्छा खाना बनाती है। वह आगे बताती हैं कि जब तुम मेरी उम्र में पहुंचोगे तो तुम इसे नहीं खा पाओगे। अभी तुम्हें खाने नहीं हैं।'
वीडियो के अंत में मां अपने बेटे से कहती है कि वो पकौड़ा खाए और अपने पापा को प्लेट पास कर दे। आखिर बेटा, मां की बात मानकर पकौड़ा खाने के लिए तैयार हो जाता है। इसपर मां, बेटे से कहती है कि वो पुदीना चटनी के साथ पकौड़ा खाए। इस वीडियो के कैप्शन पर लिखा है, 'खाओ और व्यायाम करो।'
यूजर्स ने किए जबरदस्त कमेंट्स
बता दें कि इस वीडियो को 26 दिसंबर को शेयर किया गया। इस वीडियो पर 18 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने मां की इशारा करते हुए कहा, 'बिलकुल सही बोला आपने।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'योर वन लाइन आर हिलैरिएस।'