Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी की हत्या में दोषी पति को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

    जिला एवं सत्र न्यायधीश डीपी गैरोला की अदालत ने पत्नी के हत्या के दोषी पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 10 हजार का अर्थदंड लगाया।

    By Edited By: Updated: Sat, 01 Dec 2018 12:39 PM (IST)
    पत्नी की हत्या में दोषी पति को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

    उत्तरकाशी, जेएनएन। जिला एवं सत्र न्यायधीश डीपी गैरोला की अदालत ने पत्नी के हत्या के दोषी पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 10 हजार का अर्थदंड लगाया। 

    जानकारी के अनुसार तहसील चिन्यालीसौड़ के गढ़वालगाड निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र कुशाल सिंह का विवाह सरोजनी देवी पुत्री धन सिंह निवासी खालसी के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही सुरेंद्र सिंह पत्नी के साथ मारपीट करता था। 

    कई बार सरोजनी देवी सुरेंद्र सिंह के डर से मायके गई। इसके बाद सुरेंद्र सिंह ग्रामीणों की सहायता लेकर पत्नी को घर लाया तथा इस बात का लिखित आश्वासन दिया कि वह अपनी पत्नी से लड़ाई नहीं करेगा। साथ ही वह नौकरी करने जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 दिसंबर 2017 को सुरेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी सरोजनी की गला घोट कर हत्या कर दी। मृतका के चाचा कमल सिंह ने पटवारी चौकी जोगत में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद यह मामला न्यायालय में पहुंचा। 

    जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता गंभीर सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले नौ गवाह पेश किए गए। जिला सत्र एवं न्यायधीश डीपी गैरोला ने हत्या आरोपित सुरेंद्र सिंह के खिलाफ आजीवन कारावास तथा 10 हजार का अर्थ दंड की सजा सुनाई।

    यह भी पढ़ें: उधमसिंह नगर में पत्नी की गला दबाकर हत्या, आरोपित पति फरार

    यह भी पढ़ें: दून में अधेड़ की हत्या कर शव को सौंग नदी में फेंका

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक हत्यारे को फांसी, तीन को सुनाई उम्रकैद की सजा