Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर में धारदार हथियार से युवक की हत्या कर नाले में फेंका शव

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 19 Mar 2019 01:34 PM (IST)

    धारदार हथियार से युवक की हत्या कर शव ठिकाने लगाने के लिए प्रीत विहार स्थित बारादरी रोड स्थित नाले में फेंक दिया। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

    रुद्रपुर में धारदार हथियार से युवक की हत्या कर नाले में फेंका शव

    रुद्रपुर, जेएनएन। धारदार हथियार से युवक की हत्या कर शव ठिकाने लगाने के लिए प्रीत विहार स्थित बारादरी रोड स्थित नाले में फेंक दिया। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

    पुलिस के मुताबिक प्रीत विहार से यूपी को जाने वाले संपर्क मार्ग बारादरी रोड स्थित एक नाले में सुबह राहगीरों को 20 साल के युवक की लाश दिखी। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 

    मौके पर कोतवाल कैलाश भटट पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और नाले से लाश को बाहर निकाला। लाश पांच-छह दिन पुरानी लग रही थी। साथ ही उसके चेहरे, गले, पीठ और पेट पर धारदार हथियार के कई निशान भी थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

    कोतवाल कैलाश भटट ने बताया कि युवक की ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कहीं ओर की गई। इसके बाद शव को नाले में फेंका गया। हत्या धारदार हथियार से कई वार कर की गई है। शिनाख्त होने के बाद ही पुलिस हत्यारोपितों तक पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें: शहर कोतवाल के मौसेरे भाई की गोली मारकर हत्या, प्रॉपर्टी डीलिंग का करता था काम

    यह भी पढ़ें: विवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

    यह भी पढ़ें:  महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका