Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 16 Mar 2019 02:49 PM (IST)

    अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गर्इ। परिजनों ने हत्या का आरोप लगााय है।

    Hero Image
    महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

    द्वाराहाट, जेएनएन। तहसील के देवलधार में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने ससुरालियों पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर हत्या का आरोप लगाय। फिलहाल, राजस्व पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्व चौकी कामा के देवलधार की मुन्नी देवी पत्नी महेंद्र सिंह (35 वर्ष) ने 14 मार्च को जह खा लिया था। जिसके बाद परिजन उसे रानीखेत ले गए। हालत गंभीर देख महिला को एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मायके वालों ने मामले को हत्या करार देकर इसकी प्राथमिकी कामा राजस्व पुलिस के पास दर्ज कराई थी। बुड्ढा सुरना निवासी मृतका की माता राधा देवी ने बताया कि उलरी शादी 18 साल पहले हुई थी। जिसके बाद से ही पति, सास और देवर मिलकर मुन्नी को दहेज के लिए मानसिक-शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहे थे। मौत से पहले भी उसका से उसके साथ मारपीट की गई। 

    वहीं राजस्व उप निरीक्षक नवीन चंद्र ने बताया कि मृतक महिला की मां की तरफ से ओर से दी गई प्राथमिकी न्यायालय में पेश कर विवेचना शुरू कर दी गई है। मृतक महिला के पति महेंद्र सिंह की बिंता में दुकान है।

    यह भी पढ़ें: बीर सिंह हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त को आजीवन कारावास

    यह भी पढ़ें: गैर इरादतन हत्या के मामले में पति को 10 साल की कैद

    यह भी पढ़ें: चाकू से गोदकर बुजुर्ग की हत्या, शव कमरे में फेंक फरार हुए आरोपित