Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैर इरादतन हत्या के मामले में पति को 10 साल की कैद

    By Edited By:
    Updated: Wed, 13 Mar 2019 09:46 PM (IST)

    अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत ने संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक विवाहिता की मौत के मामले में विवाहिता के पति को दस वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

    गैर इरादतन हत्या के मामले में पति को 10 साल की कैद

    कोटद्वार, जेएनएन। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक विवाहिता की मौत के मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत ने विवाहिता के पति को दस वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। मामला काशीपुर का है, लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की सुनवाई कोटद्वार में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत में चल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला वर्ष 2014 का है। सहायक शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 28 सितंबर 2009 में जनपद देहरादून के अंतर्गत अजबपुरकलां निवासी पवनरेखा का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के साथ काशीपुर निवासी सतेंद्र प्रकाश जोगियाल के साथ हुआ। पवनरेखा के भाई शक्ति प्रसाद का आरोप था कि 12 जनवरी 2014 को पूर्वाह्न करीब 11 बजे काशीपुर की पुलिस ने उन्हें उनकी बहन पवनरेखा की मौत की जानकारी दी। 

    बताया कि जब वे काशीपुर पहुंचे तो उनकी बहन का शव बैड पर पड़ा था। शक्ति प्रसाद ने सतेंद्र प्रकाश के साथ ही तीन अन्य के खिलाफ उनकी बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए काशीपुर कोतवाली में मामला दर्ज करवा दिया। आरोप था कि उनकी बहन की हत्या दहेज की खातिर की गई। बताया कि पूर्व में भी दहेज की खातिर उनकी बहन को प्रताड़ित किया गया, जिसके बाद वर्ष 2011 में उनके बीच लिखित में समझौता भी हुआ था, लेकिन उसके बाद भी सतेंद्र प्रकाश व अन्य उनकी बहन को प्रताड़ित करते रहे। सहायक शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रतिभा तिवारी ने इस मामले में सतेंद्र प्रकाश जोगियाल को धारा 304-ख के तहत दस वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है, जबकि अन्य आरोपितों को दोषमुक्त कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: चाकू से गोदकर बुजुर्ग की हत्या, शव कमरे में फेंक फरार हुए आरोपित

    यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, आजीवन कारावास की सजा