उत्तराखंड ने मणिपुर को पारी और 172 रन से हराया
उत्तराखंड की टीम ने कूच बिहार ट्रॉफी मैच में मणिपुर को एक पारी व 172 रन से पराजित कर दिया। मणिपुर दूसरी पारी में सिर्फ 200 रन ही बना सका। यह मैच तीन दिन भी नहीं चल सका।
काशीपुर, जेएनएन। उत्तराखंड की टीम ने कूच बिहार ट्रॉफी मैच में मणिपुर को एक पारी व 172 रन से पराजित कर दिया। मणिपुर दूसरी पारी में सिर्फ 200 रन ही बना सका। यह मैच तीन दिन भी नहीं चल सका। मणिपुर के शुभम चौहान ने सर्वाधिक 88 रन बनाए। इससे पहले देहरादून में रणजी ट्रॉफी मैच में उत्तराखंड ने बिहार को हराया था।
हाईलैंडर स्पोर्टस एकेडमी में चल रही चार दिवसीय कूच बिहार ट्रॉफी के तहत तीसरे दिन दूसरी पारी में मणिपुर की टीम ने एक विकेट पर 13 रन से आगे खेलना शुरु किया। 10 रन पर खेल रहे बल्लेबाज जेमसन व एक रन पर खेल रहे कप्तान शुभम चौहान ने 359 रन का लक्ष्य पूरा करने के लिए मैदान पर उतरे।
जेमसन पांच रन और जोड़कर आउट हो गए। यानि 15 रन ही बनाए। शुभम 88 रन पर आउट हो गए। शुभम पहली पारी में 131 रन बनाए थे। क्रिज पर शुभम का साथ निभाने के लिए ऋतिक जमे तो लगा कि दोनों लंबी पारी खेलेंगे, मगर ऋतिक 37 रन पर आउट हो गए।
रेक्स ने 18 व जानसन 12 रन बनाए। जबकि अन्य खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया। मणिपुर पहली पारी में 177 व दूसरी पारी में 200 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
उत्तराखंड ने पहली पारी में छह विकेट पर 549 रनों का लक्ष्य दिया था। उत्तराखंड की ओर से जगमोहन नागरकोटी ने 73 रन देकर चार विकेट, सुमित ने 37 रन व अमन नेगी ने 16 रन देकर दो-दो विकेट झटके। सुमित जुयाल ने 28 रन देकर एक विकेट व अवनीश ने नौ रन देकर एक विकेट लिया। नगरकोटी ने इस मैच में सर्वाधिक आठ विकेट लिए।
राज्य में टैलेंटेड हैं क्रिकेट खिलाड़ी: हाशमी
बीसीसीआइ के मुख्य चयनकर्ता आमिर हाशमी ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं, यहां पर क्रिकेट में काफी टैलेंट है। यहां के खिलाड़ी आलराउंडर यानि बेहतर बल्लेबाजी व इतनी अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं। जो अगले साल एलिट खिलाड़ियों की टीम में शामिल हो सकते हैं। यानि अंडर-19, अंडर-23 व रणजी ट्रॉफी के लिए चयन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि बीसीसीआइ उत्तराखंड कंसेंस कमेटी को रन कर रही है। हाईलैंडर एकेडमी का मैदान बहुत ही अच्छा है, यहां पर खिलाड़ी बहुत बढ़िया अभ्यास कर सकते हैं। देहरादून में भी क्रिकेट मैदान है। खिलाड़ियों को बस तराशने की जरूरत है।
बताया कि इस ट्रॉफी में उत्तराखंड, मणिपुर, पांडिचेरी, मेघालय, बिहार व मिजोरम की टीमें हैं। 26 नवंबर से चार दिवसीय कूच बिहार ट्रॉफी मैच उत्तराखंड व बिहार के बीच खेला जाएगा। अगला मैच तीन दिसंबर से चार दिवसीय उत्तराखंड व मिजोरम के बीच खेला जाएगा। बताया कि यहां के खिलाड़ी एक मझे हुए क्रिकेटर की तरह खेलते हैं। हर प्रारूप में बेहतर परफॉर्मेंस कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।