Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई नेशनल शूटिंग में उत्तराखंड को दो स्वर्ण समेत चार पदक

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 20 Nov 2018 08:49 PM (IST)

    सीबीएसई नेशनल एयर राइफल एंड एयर पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड की झोली में दो स्वर्ण समेत चार पदक आए हैं।

    सीबीएसई नेशनल शूटिंग में उत्तराखंड को दो स्वर्ण समेत चार पदक

    देहरादून, जेएनएन। सीबीएसई नेशनल एयर राइफल एंड एयर पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड की झोली में दो स्वर्ण समेत चार पदक आए हैं। प्रदेश को गर्व करने का यह मौका सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दिया है।

    सोशल बलूनी स्कूल के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि पंजाब के गोविंदगढ़ स्थित ओपीबी मॉडल स्कूल में सीबीसीएई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 

    इसमें स्कूल के छात्रों ने अन्य राज्यों के प्रतिद्वंद्वियों को करारी शिकस्त दी और स्कूल के विजेता खिलाड़ियों की जमकर सराहना की गई। बताया कि पदक जीतने वालों में विनीत बलूनी, गोपेश रावत, अंशुमन ने अंडर-17 एयर पिस्टल में टीम स्पर्धा में स्वर्ण, अंजली चमोला, गौरी चौहान, खुशी बिष्ट ने अंडर-14 बालिका वर्ग में टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके अलावा प्रतियोगिता में दिव्यांशु कपरवाण, आर्यन डबराल, देव थापा ने टीम स्पर्धा कांस्य जीता। अंजली चमोला ने अंडर-14 बालिका वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के लक्ष्य सेन जूनियर बैडमिंटन वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम से दो खिलाड़ी बाहर

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम में खिलाड़ी की उम्र शक के घेरे में