Kashipur Firing Case: ऊधमसिंह नगर पुलिस मुरादाबाद के कासमास अस्पताल पहुंची, जख्मी पुलिसवालों से की पूछताछ
Kashipur Firing Case 12 अक्टूबर की रात काशीपुर के कुंडा के भरतपुर में इनामी खनन माफिया जफर की तलाश में पहुंची मुरादाबाद पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की क्रास फायरिंग हो गई थी। इस दौरान ज्येष्ठ उप प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : Kashipur Firing Case: कुंडा के भरतपुर में हुई घटना में घायल उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों से पूछताछ के लिए यूएस नगर पुलिस शनिवार को मुरादाबाद के कासमास अस्पताल (Kasmas Hospital Moradabad) पहुंची। इस दौरान दो पुलिस कर्मियों से पूछताछ भी की गई, लेकिन उनकी हालत में सुधार न होने के कारण वह कुछ बता नहीं पाए।
अज्ञात पुलिस कर्मियों पर दर्ज हुआ था हत्या का केस
12 अक्टूबर बुधवार की रात कुंडा के भरतपुर में इनामी खनन माफिया जफर (Mining Mafia Jafar) की तलाश में मुरादाबाद पुलिस पहुंची थी। वहां पर क्रास फायरिंग हो गई थी। इस दौरान ज्येष्ठ उप प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के कई जवान भी घायल हो गए थे। इस मामले में कुंडा थाने में अज्ञात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज हुआ था। वहीं मुरादाबाद में भी जफर समेत 35 अन्य के विरुद्ध उप्र पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया था।
छह सदस्यीय टीम गई है मुरादाबाद
गुरुवार शाम निरीक्षक नीरज कुमार की अगुआई में छह सदस्यीय पुलिस टीम मुरादाबाद के कासमास अस्पताल पहुंची। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस दौरान टीम ने अस्पताल में घायल पुलिस कर्मियों के संबंध में जानकारी ली और उनसे पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों की हालत में सुधार न होने के कारण उनसे अधिक जानकारी यूएस नगर पुलिस की टीम नहीं ले पाई। इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट आई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।