Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: काशीपुर में UP पुलिस की दबिश के बाद मचा बवाल, पढ़ें क्या है मामला और कैसे शुरू हुआ विवाद

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Thu, 13 Oct 2022 02:29 PM (IST)

    UP Police firing in Kashipur यूपी की ठाकुरद्वारा पुलिस को इनपुट मिला था कि खनन माफिया ने काशीपुर के कुंडा में एक सफेदपोश के घर शरण ली है। उसके पकड़ने पुलिस ने बुधवार की शाम दबिश दी। लेकिन इस दौरान गोलीबारी हुई जिसमें एक की मौत हो गई।

    Hero Image
    ठाकुरद्वारा पुलिस के 10-12 अज्ञात लोगों के मुकदमा दर्ज किया गया तो ग्रामीणों ने हाईवे खोला।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। UP Police Firing in Kashipur : उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में बड़ा बवाल हो गया। कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में बुधवार शाम दबिश देने आई यूपी के मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस और ग्रामीणों के बीच फायरिंग हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायरिंग में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से अस्पताल में मौत हो गई। घटना में ठाकुरद्वारा पुलिस के एक दारोगा समेत पांच सिपाही भी घायल हो गए। पुलिस के 10-12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या, बलवा, धमकी और आपराधिक षड़यंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

    ज्येष्ठ ब्लाक उप प्रमुख के घर छिपा था इनामी बदमाश

    बुधवार शाम सादी वर्दी में ठाकुरद्वारा पुलिस की टीम दो वाहनों से भरतपुर गांव में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लाक उप प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर पहुंचीं। UP पुलिस को सूचना मिली थी कि डिलारी क्षेत्र के कांकरखेड़ा निवासी 50 हजार का इनामी बदमाश जफर भरतपुर में ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर छिपा है।

    • टीम ने जैसे ही आरोपित की तलाश शुरू की, ज्येष्ठ प्रमुख और टीम के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते ही दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।
    • इसी दौरान एक गोली गुरताज की पत्नी गुरप्रीत कौर को लग गई। उसे स्वजन मुरादाबाद रोड स्थित अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    यूपी पुलिस के पांच जवान जख्मी

    वहीं ठाकुरद्वारा पुलिस के शिवकुमार, राहुल सिंह, संगम, सुमित राठी व अनिल कुमार घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए मुरादाबाद ले जाया गया।

    उत्तराखंड पुलिस को नहीं थी यूपी पुलिस की कार्रवाई की सूचना

    ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

    गुरप्रीत की मौत की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने कुंडा थाने के सामने जसपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय, पूर्व सांसद बलराज पासी और आप नेता जगतार सिंह बाजवा भी ग्रामीणों के समर्थन में धरने पर बैठ गए।

    • करीब 400 से 500 ग्रामीण मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर रात 11 बजे तक अड़े रहे और रात तक हाईवे जाम कर बैठे रहे।
    • डीआइजी कुमाऊं नीलेश आंनद भरणे व एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने रात में ठाकुरद्वारा पुलिस के अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया तो ग्रामीणों ने हाईवे खोला।

    खनन माफिया को बचा ले गई भीड़

    दो राज्यों का मामला होने के चलते मामले में आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए। मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि 13 सितंबर को एसडीएम और खनन अधिकारी को बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने खनन माफिया के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है।

    • बुधवार को ठाकुरद्वारा पुलिस की टीम भरतपुर गांव में 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर को गिरफ्तार करने पहुंची थी।
    • आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करके जफर को छुड़ा लिया। पांच सिपाहियों को भी गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपितों ने दारोगा को भी बंधक बनाकर उसका हाथ तोड़ दिया।

    पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने से पहले ही पुलिस ने छीन ली गुरप्रीत की जिंदगी

    आज हुई अंत्येष्टि

    कल परिजनों और ग्रामीणों ने गुरप्रीत का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया था। आज सुबह पुलिस ने फिर परिजनों को मनाया आैर कामयाब हुए, जिसके बाद सुबह गुरप्रीत का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।

    यूपी पुलिस की टीम 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने आई थी। क्राॅस फायरिंग में एक महिला की मौत एवं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। यूपी पुलिस ने दबिश के संबंध में स्थानीय पुलिस को साथ नहीं लिया था। मृतका पक्ष की ओर से तहरीर के बाद ठाकुरद्वारा पुलिस के 10-12 अज्ञात के विरुद्ध आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, 452, 504 व 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    -मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधम सिंह नगर

    हम मामले की जांच कर रहे हैं। यूपी पुलिस की ओर से हमें लोकल पुलिस को जानकारी दी गई या नहीं। वहीं, यूपी पुलिस के जिन घायल जवानों की बात कही जा रही हैं, उनके साथी उन्हें मुरादाबाद अस्पताल ले गए। इसकी भी हमें कोई जानकारी नहीं दी गई।

    -नीलेश आनंद भरणे, डीआईजी

    यहां समझे किस वक्त क्या हुआ

    • 06:00 बजे- यूपी पुलिस की टीम की काशीपुर के कुंडा थानाक्षेत्र के भरतपुर में दबिश दी
    • 06:30 बजे- गांव में पुलिस व स्थानीय लोगों में टकराव
    • 06: 35 बजे- ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख की पत्नी को लगी गोली, पांच पुलिस वाले घायल
    • 6: 40 बजे- घायल को लेकर स्वजन अस्पताल पहुंचे
    • 06: 50 बजे- महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
    • 07:00 बजे- कुंडा थाने के सामने करीब 400 से अधिक ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया
    • 07:30 बजे- हाईवे जाम के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
    • 08:00 बजे- एसपी व एसडीएम ने ग्रामीणों से की बात
    • 08:20 बजे- पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय व पूर्व सांसद बलराज पासी मौके पर ग्रामीणों से मिले
    • 9:04 बजे- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बातचीत कर ग्रामीणों को मनाने की कोशिश की
    • 9:11 बजे - डीआइजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे मौके पर पहुंचे, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया
    • 10:52 बजे- हाईवे पर नारेबाजी करते रहे ग्रामीण।
    • 11:00 बजे- यूपी पुलिस के 10-12 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
    • 11:05 बजे - ग्रामीणों ने जाम खोला

    ये भी पढ़ें : यूपी, बिहार, पंजाब जैसे बाहरी राज्यों के बदमाशों की शरणगाह बन रही मुठभेड़ की वजह 

    SDM को बंधक बनाने वाले मुहम्मद तैय्यब की गिरफ्तारी के बाद काशीपुर पहुंचा था जफर

    comedy show banner
    comedy show banner