निर्माणाधीन भवन से बिजली व पानी की फिटिंग का सामान ले गए चोर
ट्रांजिट कैंप में निर्माणाधीन भवन का ताला तोड़ कर चोर बिजली और पानी की फिटिंग का सामान चोरी कर ले गए। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति रोष है।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: ट्रांजिट कैंप में निर्माणाधीन भवन का ताला तोड़ कर चोर बिजली और पानी की फिटिंग का सामान चोरी कर ले गए। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति रोष है।
राय कालोनी में कौशल गंगवार भवन का निर्माण करा रहे हैं। इन दिनों उनके इस मकान में पानी व बिजली की फिटिंग का काम चल रहा है। शाम को भवन स्वामी इस मकान में ताला लगाकार अपने पुराने घर में चले गए। सुबह जब वापस आए तो देखा कि ताला टूटा पड़ा है। भीतर से महंगी टोटियों के साथ ही बिजली का सामान गायब मिला।
पढ़ें:-चोरों ने सोने के गहनों पर किया हाथ साफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।