Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकान का ताला तोड़कर चोरी, लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर की धुनाई

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 07:30 AM (IST)

    काशीपुर कोतवाली के मोहल्ला महेशपुरा में एक किराने की दुकान का ताला तोड़कर चोर नगदी व सामान ले उड़े। इसकी भनक लगने पर ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया और एक को दबोच लिया।

    काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: काशीपुर कोतवाली के मोहल्ला महेशपुरा में एक किराने की दुकान का ताला तोड़कर चोर नगदी व सामान ले उड़े। इसकी भनक लगने पर ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया और एक को दबोच लिया। इसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
    जानकारी के मुताबिक मजार के सामने वाली गली में राशिद सैफी की किराने की दुकान है। देर रात एक चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान से किराने का सामान, एक कंप्यूटर और 6000 रुपये उड़ा लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-निर्माणाधीन भवन से बिजली व पानी की फिटिंग का सामान ले गए चोर
    रात को ही इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने आसपास चोरों को तलाशने का प्रयास किया। कुछ देर में लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। उसके पास किराने का सामान तो मिल गया, लेकिन कंप्यूटर का पता नहीं चला।

    पढ़ें:-चोरों ने सोने के गहनों पर किया हाथ साफ
    इस पर ग्रामीणों ने बांस फोडान निवासी साकिर की जमकर धुनाई कर दी। साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे कोतवाली ले गई। पुलिस उससे उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पढ़ें-कालसी पुलिस ने शराब की 20 पेटी संग एक को किया गिरफ्तार

    पढ़ें: चोरों ने कई घरों में की सेंध मारी, हजारों का सामान उड़ाया