खटीमा में चार बच्चों के अपहरण का प्रयास, पुलिस ने दबोचा
खटीमा में कार सवार दो युवकों ने चार बच्चों के अपहरण करने का प्रयास किया। इसका पता तब लगा जब एक बच्चा चलती कार से कूद गया। उसने ग्रामीणों को जानकारी ...और पढ़ें

खटीमा, [जेएनएन]: उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा में चार बच्चों के अपहरण करने का मामला सामने आया है। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। इस दौरान दो बच्चे कार से कूदकर घायल हो गए। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जानिए, पूरा मामला।
जानकारी के अनुसार, खटीमा में टेड़ाघाट का रहने वाला दिवाकर अपनी ससुराल पकड़िया के बंगाली कालोनी में बच्चों समेत आया हुआ था। उसके बच्चे बाहर खेल रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान कार में सवार होकर आए दो लोगों ने उसके पुत्र पवित्र, सुमित्रा, दिनेश एवं समीर को जबरन कार में बैठा लिया और जंगल की ओर ले जाने लगे।
यह भी पढ़ें: भाई के मोबाइल पर एक मैसेज छोड़ लापता हुई युवती, घरवालों के होश उड़े
इसी दौरान पवित्र ने कहां ले जाने की बात कही और कार धीरे चलाने को कहा। जिस पर उन्होंने कार की रफ्तार तेज कर दी। इसके बाद वह कार से कूद गया। हो-हल्ला मचाने पर ग्रामीण आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: कांग्रेसी नेता के साथ मारपीट, अपहरण का प्रयास
झनकईयां के थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने घेराबंदी कर कार सवार दोनों युवकों को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि कार से किसी बच्चे को बरामद नहीं किया गया है। फिलहाल अभी इस मामले में कोई तहरीर नही मिली है। उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।