Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेसी नेता के साथ मारपीट, अपहरण का प्रयास

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Feb 2017 07:08 AM (IST)

    शादी समारोह के बाद घर लौट रहे एक कांग्रेसी नेता के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। इतना ही नहीं पीटने के बाद उन्‍होंने उसे अपहरण कर ले जाने का प्रयास भ ...और पढ़ें

    Hero Image
    कांग्रेसी नेता के साथ मारपीट, अपहरण का प्रयास

    चंपावत, [जेएनएन]: चंपावत में कांग्रेसी नेता पुष्कर सिंह धौनी पुत्र शिवराज सिंह धौनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पांच लोगों पर मारपीट कर अपहरण करने का आरोप लगाया है।

    घटना बीती रात की है। थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पुष्कर सिंह धौनी का कहना है कि वह रात करीब दस बजे अपने एक अन्य साथी अमर सिंह अधिकारी के साथ अपने गांव मडलक से शादी समारोह से अपने आवास लोहाघाट की ओर अपने निजी वाहन से लौटे रहे थे। इसी बीच कलीगांव पहुंचते ही एक आल्टो चालक द्वारा पास लेकर बीच रोड में आगे रोक दी। उनका कहना है कि काफी प्रयास करने के बाद भी प्रार्थी के वाहन को आगे नहीं बढ़ने दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: दरोगा को भारी पड़ी आशिकी, पत्नी ने सरेआम सिखाया ऐसा सबक

    इसी बीच एक अन्य वाहन टैकोरा गुजरात नंबर की उनके पीछे आकर रूक गई व पीछे का मार्ग भी अवरूद्ध कर दिया। उक्त दोनों वाहनों से उतरकर बंदेला ढेक के ग्राम प्रधान विनोद ढेक, नरेश मेहता (नन्नू) पंचेश्वर, गिरीश माहरा निकट शराब भट्टी लोहाघाट, मनीष फत्र्याल, राजू सहित उनके साथियों उसके साथ मारपीट की।

    यह भी पढ़ें: प्रेमी के घर के पहुंची युवती, तभी पीछे से आया भाई...

    धौनी का कहना है कि ग्राम प्रधान विनोद ढेक द्वारा किसी हथियार से उनके सिर पर ताबडतोड हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी बीच उनका साथ अमर जान बचाकर किसी तरह भाग निकला। धौनी का कहना है कि ये लोग घायल करने के बाद उससे जबरन अपनी गाड़ी में अपहरण कर गिरीश माहरा के घर ले जा रहे थे।

    यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ रोकने पर मनचले ने महिला का सिर ईंट से फोड़ा

    इसी बीच उसके अन्य साथियों द्वारा उनकी गिफ्त से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती किया गया। उसका कहना है कि अगर उसे समय से नहीं छुडाया जाता तो जान भी जा सकती थी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट कर छानबीन शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: अतिक्रमण का विरोध कर रहे कांग्रेसी नेता समेत समर्थकों की पिटाई