अतिक्रमण का विरोध कर रहे कांग्रेसी नेता समेत समर्थकों की पिटाई
हल्द्वानी में अतिक्रमण का विरोध कर रहे कांग्रेसी नेता समेत कुछ लोगों के साथ आरपीएफ, पुलिस की टीम ने मारपीट कर दी। ...और पढ़ें

हल्द्वानी, [जेएनएन]: रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में विभाग ने रेलवे स्टेशन से लेकर इंद्रानगर गेट तक सीमांकन की कार्यवाही की। इस दौरान विरोध कर रहे कांग्रेसी नेता समेत कुछ लोगों के साथ आरपीएफ, पुलिस की टीम ने मारपीट कर दी।
रेलवे की जमीन के सीमांकन के दौरान वन विभाग ने भी पटरी के दूसरी और गोल नदी में हुए अतिक्रमण को तोड़ना शुरू कर दिया। कांग्रेसी नेता अरशद सहित कुछ लोग विरोध को पहुचे तो वन कर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें: मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिसकर्मी से हाथापाई
कुछ देर में स्थानीय लोग जुटना शुरू हुए तो वन कर्मी मोके से खिसक गए। वहीं पुलिस भी पहुंच गई और घायल अरशद को बेस हॉस्पिटल लेकर आई। दर्जनों समर्थक भी हॉस्पिटल पहुंच गये। वहां हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने लोगो को बमुश्किल शांत कराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।