दबंगों ने किसान के मुंह में मिट्टी भरी, जमकर पीटा
दबंगों ने खेत में काम रहे किसान पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। उन्होंने उसके मुंह में मिट्टी भी भर दी। मार मारकर अस्पताल पहुंचा दिया। ...और पढ़ें

रुद्रपुर, [जेएनएन]: भूमि विवाद के चलते दबंगों ने खेत में काम रहे किसान पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। उन्होंने उसके मुंह में मिट्टी भी भर दी। विरोध करने पर वहां काम कर रहे एक और युवक पर भी हमला कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सतपाल सिंह पुत्त गुरपाल सिंह निवासी भुरारानी रोड रुद्रपुर का भगवानपुर स्थित भूमि का पड़ोसी से विवाद चल रहा है। दोपहर के वक्त वह अपने यहां काम करने वाले मनीष के साथ खेत पर गया था।
पढ़ें: मारपीट के दोषी को छह माह का कारावास और 11 हजार का अर्थदंड
आरोप है तभी आधा दर्जन दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर सतपाल सिंह और उसके साथी मनीष को घायल कर दिया।
पढ़ें:-हत्यारे पिता व दो पुत्रों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।