दीपावली की रात दुकान का ताला तोड़कर 200 मोबाइल ले गए चोर
दीपावली की रात पटाखों के शोरगुल का फायदा उठाते हुए चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़ कर 200 मोबाइल चोरी कर लिए। चोरी हुए मोबाइल की कीमत करीब बीस लाख रुपये बताई जा रही है।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: दीपावली की रात पटाखों के शोरगुल का फायदा उठाते हुए चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़ कर 200 मोबाइल चोरी कर लिए। चोरी हुए मोबाइल की कीमत करीब बीस लाख रुपये बताई जा रही है।
ओमेक्स निवासी सचिन अरोरा की सिविल लाइन में सैमसंग मोबाइल की दुकान है। बुधवार की रात वह दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात चोरों ने दुकान का शटर का ताला काटकर लाखों के मोबाइल चोरी कर लिए।
आज तड़के करीब तीन बजे गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने दुकान खुली देखी। इस पर पुलिसकर्मी दुकान में गए तो सामान बिखरा था। उन्होंने विजिटिंग कार्ड में मिले नंबर पर कॉल कर सचिन को चोरी की जानकारी दी।
इसका पता चलते ही सचिन दुकान में पहुंचे। उन्होंने बताया कि चोर दुकान से 20 लाख कीमत के 200 से अधिक मोबाइल चुरा ले गए है। पुलिस चोरों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें: व्यापारी के घर का ताला तोड़कर जेवर पर हाथ साफ कर गए चोर
यह भी पढ़ें: धनतेरस की खरीददारी कर लौट रही थी महिला, बदमाश पर्स ले उड़ा
यह भी पढ़ें: चोरी के टीवी के साथ पुलिस ने दो शातिर को किया गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।