Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापारी के घर का ताला तोड़कर जेवर पर हाथ साफ कर गए चोर

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 08 Nov 2018 12:26 PM (IST)

    रायपुर कोतवाली क्षेत्र के उत्तराखंड विहार, एमडीडीए कॉलोनी में बीड़ी व्यापारी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

    Hero Image
    व्यापारी के घर का ताला तोड़कर जेवर पर हाथ साफ कर गए चोर

    देहरादून, [जेएनएन]: रायपुर कोतवाली क्षेत्र के उत्तराखंड विहार, एमडीडीए कॉलोनी में बीड़ी व्यापारी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने गहनों पर हाथ साफ कर दिया। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली प्रभारी रायपुर हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मोहम्मद हसन जैदी पुत्र जनर हसन जैदी उत्तराखंड विहार, एमडीडीए कॉलोनी में रहते हैं। वह बीड़ी के व्यापारी हैं। अपने व्यापार के सिलसिले में वह अक्सर बाहर आते-जाते रहते हैं। दो नवंबर को वह अपने काम से बाहर गए हुए थे।

    गत दिवस पर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त था और अलमारी भी खुली हुई थी। पीड़ित व्यापारी के मुताबिक, अलमारी में कुछ सोने और चांदी के जेवर रखे हुए थे, जो गायब थे। 

    इंस्पेक्टर ने बताया कि व्यापारी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

    यह भी पढ़ें: धनतेरस की खरीददारी कर लौट रही थी महिला, बदमाश पर्स ले उड़ा

    यह भी पढ़ें: चोरी के टीवी के साथ पुलिस ने दो शातिर को किया गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: चोरी के आरोपी को पुलिस ने प्रेमजाल में फंसाया, फिर ऐसे चढ़ा हत्थे; जानिए