Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनतेरस की खरीददारी कर लौट रही थी महिला, बदमाश पर्स ले उड़ा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 07 Nov 2018 08:35 PM (IST)

    विकासनगर में धनतेरस के दिन एक महिला का बाजार से घर लौटते वक्त दो बाइक सवार बदमाशों ने पर्स झपट लिया।

    धनतेरस की खरीददारी कर लौट रही थी महिला, बदमाश पर्स ले उड़ा

    विकासनगर, [जेएनएन]: मुख्य बाजार से धनतेरस की खरीददारी कर घर लौट रही महिला का दो बाइक सवार बदमाशों ने पर्स लूट लिया। महिला के पति ने बाइक का नंबर देखने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। सूचना मिलने पर बाजार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार बदमाशों का सुराग लगाने को जगह जगह चेकिंग की, लेकिन बदमाश हत्थे नहीं चढ़े। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक रुचि पत्नी नारायण सिंह मूल निवासी कोटी कनासर चकराता व हाल निवासी दिनकर विहार धनतेरस की खरीददारी करने के लिए मुख्य बाजार में गई थीं। बाजार से धनतेरस का सामान खरीदने के बाद महिला करीब साढ़े सात बजे जब काली माता मंदिर चौराहे से दिनकर विहार के लिए मुड़ी तो अचानक बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला का पर्स छीन लिया और फरार हो गए। 

    महिला के चिल्लाने पर जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। महिला के पति नारायण सिंह ने बताया कि उन्होंने बाइक का नंबर पढने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा होने की वजह से बाइक का नंबर दिखाई नहीं दिया। पर्स में एक मंगलसूत्र, पायल, कान के कुंडल और 2000 रुपये की नकदी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के साथ ही बदमाशों का हुलिया पता करने की कोशिश की। 

    कोतवाल महेश जोशी के निर्देश पर पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया। कोतवाल के अनुसार बदमाशों का सुराग लगाया जा रहा है। जिसके लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: तमंचे के बल पर युवक ने कार चालक से लूटे 3 लाख 20 हजार रुपये  

    यह भी पढ़ें: चोरी के टीवी के साथ पुलिस ने दो शातिर को किया गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: चोरी के आरोपी को पुलिस ने प्रेमजाल में फंसाया, फिर ऐसे चढ़ा हत्थे; जानिए