Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रुद्रपुर में जमीन के विवाद में फायरिंग, बिहार के मजदूर की हुई मौत

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 04:32 PM (IST)

    रुद्रपुर के फाजलपुर महरौला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई, जिसमें बिहार के एक मजदूर कार्तिक पोतदार की मौत हो गई। मजदूर खेत में काम ...और पढ़ें

    Hero Image

    फाजलपुर महरौला में जमीन के विवाद में हुई फायरिंग में बिहार के मजदूर की मौत हुई।

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: फाजलपुर महरौला में जमीन के विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में एक बिहार निवासी मजदूर की मौत हो गई। घटना के समय मजदूर खेत में काम कर रहा था।

    फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से सात-आठ खाली कारतूस भी बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, प्रीत विहार फाजलपुर महरौला निवासी कश्मीर सिंह और बगवाड़ा निवासी सिमरनजीत सिंह के बीच घर के पास ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है।

    रविवार सुबह साढ़े दस बजे के आसपास, सिमरनजीत सिंह ने तीनपानी स्थित लेबर अड्डे से मजदूरों को ट्रैक्टर ट्राली पर लाकर खेत में पिलर लगाने ले गया। इस दौरान जब वह मटर के खेत जोतने लगा तो पास में ही रहने वाले कश्मीर सिंह पक्ष आ गया।

    उन्होंने खेत जोतने का विरोध किया, लेकिन वह नहीं माने। जिससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया और एक दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक चली फायरिंग में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कई राउंड फायरिंग की।

    इस दौरान विरंची थाना मानपुर, जिला पश्चिम चंपारण बिहार निवासी 32 वर्षीय कार्तिक पोतदार पुत्र मानिक पोतदार को गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और किसी ने पुलिस को सूचना दी।

    सूचना पर सीओ सिटी प्रशांत कुमार, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई नवीन बुधानी, अनिल जोशी और रम्पुरा चौकी प्रभारी कविंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक दोनों पक्ष फरार हो चुके थे।

    पुलिस ने कार्तिक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए पुलिस अधिकारियों को आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

    जमीन के विवाद में दो पक्षों में फायरिंग हुई थी। इसमें एक की मौत हुई है। फरार आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस और एसओजी की तीन टीमें गठित की गई हैं। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और मृतक के स्वजन से संपर्क कर घटना की सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है।
    - मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधम सिंह नगर

    यह भी पढ़ें- 'दिमाग की नस फटने से हुई थी मौत... ' देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या, मेडिकल रिपोर्ट मे कई खुलासे

    यह भी पढ़ें- विनय त्यागी हत्या: पुलिस की चुप्पी से गहराया रहस्य, 750 करोड़ के आरोपों पर भी नहीं जांच