Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर में कंफैक्शनरी की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जला

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 03 Aug 2018 11:03 AM (IST)

    सब्जी मंडी स्थित कंफैक्शनरी की दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई।

    रुद्रपुर में कंफैक्शनरी की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जला

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: सब्जी मंडी स्थित कंफैक्शनरी की दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। 

    मॉडल कॉलोनी निवासी अन्नू छाबड़ा की सब्जी मंडी में दुर्गा कंफैक्शनरी नाम से दुकान है। गत रात वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए। बताया जा रहा है कि तड़के करीब तीन बजे दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकान में आग का पता जैसे ही आसपास के लोगों को चला तो मौके पर भीड़ लग गई। साथ ही लोगों ने अन्नू के साथ ही दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। 

    जब तक दमकल कर्मी पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। बाद में दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी अन्नू छाबड़ा ने बताया कि दुकान में आग से 12 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया है। 

    यह भी पढ़ें: दून और हरिद्वार में आग से लाखों का सामान जलकर राख

    यह भी पढ़ें: कोटद्वार में भीषण आग से तीन मंजिला भवन और चार दुकान जली

    यह भी पढ़ें: डीएम आफिस में आग लगने से फर्नीचर और कंप्यूटर जले