Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम आफिस में आग लगने से फर्नीचर और कंप्यूटर जले

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jun 2018 08:54 PM (IST)

    चंपावत में जिलाधिकारी कार्यालय में आग लगने से कंप्यूटर, प्रपत्र के साथ ही फर्नीचर जलकर राख हो गया। सुबह के समय लगी इस आग की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है।

    डीएम आफिस में आग लगने से फर्नीचर और कंप्यूटर जले

    चंपावत, [जेएनएन]: जिलाधिकारी कार्यालय में आग लगने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। आग से कंप्यूटर व फर्नीचर जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। 

    सुबह करीब आठ बजे चौकीदार ने डीएम कार्यालय से धुआं उठते देखा। उसकी सूचना के बाद कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 

    बताया जा रहा है कि आग कार्यालय के अंदर विश्राम गृह में शार्ट सर्किट से लगी। आग से कार्यालय का फर्नीचर, दो कंप्यूटर, मेट, पर्दे और कुछ प्रपत्र आदि जलकर राख हो गए। 

    सूचना के बाद मौके पर जिलाधिकारी डॉ. अहमद इकबाल, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, सूचना विज्ञान अधिकारी मोहित शाह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। 

    यह भी पढ़ें: रुड़की के मैन बाजार स्थित दुकान में आग लगने से मची अफरा-तफरी

    यह भी पढ़ें: सिलेंडर में लगी आग से झुलसा युवक, बाहर से दरबाजा बंद होने पर कमरे में फंसा  

    यह भी पढ़ें: रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से सारा सामान राख

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें