Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से सारा सामान राख

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 12 May 2018 09:28 PM (IST)

    कोसी घाटी स्थित खैरना बाजार में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। तीन घंटे की मशक्कत के बाद जब आग को बुझाया तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

    रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से सारा सामान राख

    गरमपानी, नैनीताल [जेएनएन]: कोसी घाटी स्थित खैरना बाजार में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। तीन घंटे की मशक्कत के बाद जब आग को बुझाया तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

    मुडिया जागीर, देवरिया, बहेड़ी बरेली (उत्तर प्रदेश) निवासी शमशुल हसन  बीते 20 वर्षों से खैरना बाजार में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चला रहे हैं। शनिवार तड़के बारात से लौट रहे बैंडवालों ने दुकान से धुआं उठता देखा। 

    इस पर उन्होंने दुकान स्वामी को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।  

    तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। अग्निकांड में करीब दो लाख रुपये की क्षति अनुमान है। उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने राजस्व निरीक्षक को क्षति का आंकलन करने के निर्देश दे दिए हैं।

    यह भी पढ़ें: मोमबत्ती से घर में लगी आग, सो रही वृद्ध महिला झुलसी

    यह भी पढ़ें: फूड फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

    यह भी पढ़ें: किराने की दुकान में आग से लाखों का सामान राख

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें