किराने की दुकान में आग से लाखों का सामान राख
उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर के रेशमबाड़ी में एक किराने की दुकान में आग लग गई। इससे दो लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। ...और पढ़ें

रुद्रपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: रेशमबाड़ी में एक किराने की दुकान में आग लग गई। इससे दो लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।
रेशमबाड़ी निवासी सोनू की घर के पास ही किराने की दुकान है। रविवार रात दुकान बंद कर घर चला गया। रात करीब दो बजे दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने सोनू को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे सोनू और अन्य लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। सोनू ने बताया कि आग से दो लाख से अधिक का सामान जल गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।