Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिलेंडर में लगी आग से झुलसा युवक, बाहर से दरबाजा बंद होने पर कमरे में फंसा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 20 May 2018 09:22 PM (IST)

    घर में रखे सिलेंडर में आग लगने से युवक झुलस गया। साथ ही घर में रखा हजारों का सामान जल गया। घर का दरबाजा बाहर से बंद होने की वजह से वह गंभीर रूप से झुलसा।

    सिलेंडर में लगी आग से झुलसा युवक, बाहर से दरबाजा बंद होने पर कमरे में फंसा

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: घर में रखे सिलेंडर में आग लगने से युवक झुलस गया। साथ ही घर में रखा हजारों का सामान जल गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

    रम्पुरा निवासी जयपाल (40) मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। रविवार सुबह वह घर में सो रहा था। पत्नी रामवती और बच्चे घर के बाहर थे। पत्नी ने घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद किया हुआ था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच कमरे में रखे सिलेंडर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इसका पता चलते ही जयपाल बाहर की ओर भागा, लेकिन दरबाजा बाहर से बंद होने पर वह भीतर फंस गया। 

    इस बीच उसे आग ने चपेट में ले लिया। वह चिल्लाया तो शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए और बाहर से बंद दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला। तब तक वह बुरी तरह झुलस गया। आग से घर में रखा हजारों रुपये का सामान भी जल गया। 

    लोगों ने सूचना दमकल कर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। साथ ही झुलसे जयपाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

    यह भी पढ़ें: रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से सारा सामान राख

    यह भी पढ़ें: मोमबत्ती से घर में लगी आग, सो रही वृद्ध महिला झुलसी

    यह भी पढ़ें: फूड फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख