तेंदुए पर नजर रखने को खटीमा के नौसार गांव में लगाए कैमरे, पिछले दो-तीन दिनों से लगातार कर रहा चहल-कदमी
खटीमा के नौसर गांव में तेंदुए की लगातार आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत है। गन्ने के खेतों और घरों के पास तेंदुए के पदचिन्ह मिले हैं। वन विभाग ने ग्रामी ...और पढ़ें

ग्रामीणों में दहशत। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, खटीमा । खटीमा रेंज के नौसर गांव में तेंदुआ लगातार देखा जा रहा है। इससे लोगों में डर का माहौल है। गन्ने के खेत में तेंदुए के पदचिन्ह मिलने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। वन विभाग ने ट्रैप कैमरों से तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही गश्त बढ़ा दी है।
नौसर गांव में पिछले दो-तीन दिनों से तेंदुआ लगातार घूम रहा है। गुरुवार तड़के तेंदुआ गांव निवासी मोहन मौर्य के घर के आंगन में घूमता दिखा, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
ग्रामीणों की सूचना पर डिप्टी रेंजर खीम सिंह संभल, विनोद करमयाल, जयवीर सिंह, हिमांशु पंत, दीपक कश्यप गांव पहुंचे, जहां उन्हें मोहन मौर्य के घर के आगे गन्ने के खेत में तेंदुए के पदचिन्ह दिखाई दिए। इस पर टीम ने उनके घर से आगे गन्ने के खेत के पास एक कैमरा लगाया, जबकि कुछ दूरी पर दूसरा कैमरा लगाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।