Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तेंदुए पर नजर रखने को खटीमा के नौसार गांव में लगाए कैमरे, पिछले दो-तीन दिनों से लगातार कर रहा चहल-कदमी

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 04:44 PM (IST)

    खटीमा के नौसर गांव में तेंदुए की लगातार आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत है। गन्ने के खेतों और घरों के पास तेंदुए के पदचिन्ह मिले हैं। वन विभाग ने ग्रामी ...और पढ़ें

    Hero Image

    ग्रामीणों में दहशत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, खटीमा । खटीमा रेंज के नौसर गांव में तेंदुआ लगातार देखा जा रहा है। इससे लोगों में डर का माहौल है। गन्ने के खेत में तेंदुए के पदचिन्ह मिलने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। वन विभाग ने ट्रैप कैमरों से तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही गश्त बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौसर गांव में पिछले दो-तीन दिनों से तेंदुआ लगातार घूम रहा है। गुरुवार तड़के तेंदुआ गांव निवासी मोहन मौर्य के घर के आंगन में घूमता दिखा, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

    ग्रामीणों की सूचना पर डिप्टी रेंजर खीम सिंह संभल, विनोद करमयाल, जयवीर सिंह, हिमांशु पंत, दीपक कश्यप गांव पहुंचे, जहां उन्हें मोहन मौर्य के घर के आगे गन्ने के खेत में तेंदुए के पदचिन्ह दिखाई दिए। इस पर टीम ने उनके घर से आगे गन्ने के खेत के पास एक कैमरा लगाया, जबकि कुछ दूरी पर दूसरा कैमरा लगाया।

    यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घुसा गुलदार, मरीज व तीमारदारों में मचा हड़कंप; घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में वन्यजीव का आतंक : आक्रोशित महिलाओं ने वन कर्मियों को बांधा रस्सी से, दो घंटे आंगन में रखा खड़ा